✍️✍️ बनारस बार ने अधिवक्ता बिल पर गठित की कमेटी


वाराणसी: दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के सभागार में "अधिवक्ता एक्ट 1961 संशोधन बिल" पर दिनांक-17-02-2025 व 19-02-2025 को विस्तृत चर्चा हेतु साधारण सभा की असाधारण बैठक आहुत की गई। सभा में अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचारों से बिल के प्राविधानों पर आपत्ति से सदन को अवगत कराया। सभा की अध्यक्षता बनारस बार के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी ने किया। बनारस बार के अध्यक्ष द्वारा बैठक में बिल संशोधन पर आपत्ति के सम्बन्ध हेतु पांच सदस्यों की कमेटी गठित किया गया। यह जानकारी बनारस बार के महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

👇बिल संशोधन पर आपत्ति के सम्बन्ध हेतु गठित पांच सदस्यीय कमेटी

👉 दीना नाथ सिंह 

👉 शिवानन्द पाण्डेय 

👉 अवधेश कुशवाहा 4. 

👉 सुरेश श्रीवास्तव

👉 मुमताज अहमद


🖍️ इस दौरान सभा में पूर्व व वर्तमान पदाधिकारीगण एवं सैकड़ो अधिवक्तागण सभागार में मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता