✍️✍️ एस.सी/एस.टी एक्ट में दो अभियुक्त को मिली कोर्ट से राहत
वाराणसी: विशेष न्यायालय (एस.सी/एस.टी एक्ट) के न्यायाधीश देवकांत शुक्ला कि अदालत ने थाना फूलपुर में दर्ज गोलबंदी कर जातिसूचक गालियां देते हुए मारने पीटने के एक मामले में प्रियांशु सिंह उर्फ बंटी पुत्र जय प्रकाश व मोहित सिंह उर्फ चन्द्रेश सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासीगण ग्राम हिबरनपुर (रामपुर), थाना-फूलपुर जिला वाराणसी कि ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
""अदालत में बचाव पक्ष कि ओर से फौजदारी अधिवक्ता अभिषेक कुमार द्विवेदी ने पक्ष रखा""
👉 अभियोजन के अनुसार वादी शशिकान्त गौड द्वारा थानाध्यक्ष थाना फूलपुर जिला वाराणसी को तहरीर दिया गया कि दिनांक 17 मार्च 2022 दिन गुरुवार होलिका के अवसर पर घर के कुछ बच्चे पटाखे जला रहे थे। तभी एक पटाखा पड़ोस में रहने वाले स्वर्ग जाति के राकेश शर्मा के खेत में जाकर गिर गया और खेत में रखे चने की भूसी में आग लग गई । भय से पड़ोस के चन्दन गोड ने दौड़ कर आग बुझा दिया। लेकिन तभी खेत के मालिक राकेश शर्मा उर्फ बुद्ध आकर चन्दन के पेट में मुक्का मार दिया और वह वही पर बेहोश हो गया, जब तक कि घर वाले मामले को समझते राकेश शर्मा के परिवार के लोग जो कि उनके सगे पटिदार है जिसका नाम संतोष शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, मोहित सिंह, भुपेन्द्र सिंह, प्रियान्तु सिंह, रजनीश सिंह, देवदत सिंह उर्फ मोनू पुरे गोडाना बस्ती को चारों तरफ से घेर लिया। ये सभी जाति सूचक गालियां देते हुए लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिये, जिससे लोग जान बचाकर पड़ोस में रखने वालों के घरो में छिप गये। इसके बाद लोग घर में घुसकर खाना बना रहे महिलाओं के कपड़े निर्वस्त्र करके मारे-पिटे। इससे भी इन लोगी का मन नहीं भरा तो लोगों ने घर के दरवाजे, गाड़ियों और नई बन रही मकान को तोड़ दिया। इन लोगों का साथ देने वाले अखिलेश सिंह व मनबोध सिंह थे जोकि तोड़ फोड़ में शामिल थे। लाठी-डंडे से बुरी तरह घायल हुए शशिकान्त, शकुन्तला देवी, अनुज कुमार, चन्दन गोंड,आयुष गोंड, रिकू गोड, शिला देवी, माधुरी देवी, अंजु देवी, अभिषेक गौड फुलपुर थाने से घर पर पुलिस फोर्स आने पर तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पिण्डरा आ गये। पूरा गोंड बस्ती अनुसुचित जनजाति के अन्तर्गत आता है जिससे हमला करने वाले लोग हमेशा से पूरे-गोड बस्ती को परेशान करते आ रहे है। जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
Comments
Post a Comment