✍️✍️ पॉक्सो एक्ट में आरोपी दोषमुक्त
वाराणसी: विशेष न्यायालय (पॉक्सो) के न्यायाधीश विनोद कुमार कि अदालत ने थाना सारनाथ में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में कैथीपुर बेनीगंज, जनपद हरदोई निवासी आरोपी हिमांशु को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।
""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अजय गेठे ने पक्ष रखा""
👉 अभियोजन के अनुसार प्रार्थिनी का कहना था कि वह थाना सारनाथ अंतर्गत एक किराए के मकान में रहती है, उसकी बेटी जिसकी उम्र 13 साल है, को पड़ोसी किराएदार बहला फुसला कर भगा ले गया।
Comments
Post a Comment