✍️✍️ दहेज हत्या का मामला, जमानत अर्जी निरस्त


वाराणसी:  सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय कि अदालत ने थाना मंडुवाडीह में दर्ज दहेज हत्या के एक मामले में अभियुक्त चन्दन कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र प्रसाद सिंह निवासीगण रेलवे कासिंग तुलसीपुर, थाना मण्डुवाडीह वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।

""अदालत में विद्वान जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) मुनीब सिंह चौहान द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र का प्रबल विरोध कर जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त किये जाने की याचना की गयी""

👉 अभियोजन कथानक के अनुसार वादिनी पार्वती सिंह की बहन सोनी कुमारी का विवाह दिनांक 21-11-2021 को चंदन कुमार सिंह के साथ सम्पन्न हुआ। उसी समय विदाई होकर वह बनारस आ गई थी तथा दो महीने के बाद विपक्षीगण (पति) चन्दन कु० सिंह (ससुर) महेन्द्र प्रसाद (सास) गीता देवी (देवर) दीपक कुमार सिंह व (ननद) प्रियका कुमारी व गुन्जा कुमारी वादिनी की बहन को दान दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करके दिनांक 08-11-2024 को हल्म करके जान से मार दिये है तथा थाना मण्डुवाडीह के द्वारा शिनाख्त होने के बाबत वादिनी के भाई सोनू सिंह को फोन करके बताया गया कि तुम्हारी बहन सोनी कुमारी की शादी मडुवाडीह किये हो आ जाओ, वह मर चुकी है तो भाई ने दूर (सिल्लीगुडी) होने के नाते वादिनी को फोन करके बताया कि तुम सोनी कुमारी के ससुराल मडुवाडीह पहुंचो तो वादिनी उसी दिन 08-11-2024 को बनारस आ गई। इसके बाबत इसके पहले भी वादिनी की बहन सोनी कुमारी को कई बार ससुराल पक्ष के लोग मारे पीटे थे और थाना मडुवाडीह में बंद रहे। इसकी जानकारी वादिनी की बहन फोन करके बतायी थी तथा वादिनी की बहन बताई थी कि हमसे दान दहेज इत्यादि की मांग की जा रही है और इसी के चलते प्रताडित भी किया जा रहा है। इसके बाबत पूर्व में भी दिनांक 28-02-2024 व 29-06-2024 को शिकायत प्रार्थना-पत्र मडुवाडीह थाना में दी थी जिसकी जानकारी वादी की बहन दी थी। इसके बाबत भी समस्त विपक्षीगण आये दिन प्रताड़ित करते हुए दान दहेज की मांग करते रहते थे और परेशान भी करते थे। इसी के चलते समस्त विपक्षीगण मिलकर वादिनी की बहन सोनी कुमारी को दिनांक 08-11-2024 को जान से मार दिये है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता