✍️✍️ दहेज हत्या के मामले में सास-ससुर की जमानत अर्जी खारिज
वाराणसी: सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने थाना मिर्जामुराद में दर्ज दहेज हत्या के एक मामले में ससुर गुलाब पटेल व सास संगीता देवी निवासीगण ग्राम करधना प्रतापपुर थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।
""अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय फौजदारी अधिवक्ता मुनीब सिंह चौहान ने किया""
👉 अभियोजन के अनुसार वादी भालेन्द्र कुमार पटेल ने अपनी भतीजी किरन पटेल की शादी 20 जून 2024 को विकास पटेल से अपने सामर्थ्य के मुताबिक डेढ लाख रुपये नगद सिकडी, अंगुठी आलमारी कुलर फ्रिज व गृहस्थी का सारा सामान देकर किया था। ससुराल में वादी की भतीजी किरन को उसका पति विकास, ससुर गुलाब तथा सास संगीता देवी, ये सभी मिलकर दहेज में बुलेट मोटर सायकिल मांग करते थे चुकि वादी के भाई एवं भाभी की मृत्यु पूर्व में ही हो गयी थी। किसी तरीके से किरन की शादी आपस में भाई पट्टीदार एवं उसके ननिहाल के सहयोग से किये थे। इस कारण मुलजिमान के दहेज में बुलेट मोटर साईकिल की मांग की पुर्ति नही कर सकते थे। इस लिए हमने कई बार किरन के ससुराल जाकर उसके पति, सास व ससुर को समझाया। वादी की भतीजी किरन बी०एस०सी० पास थी नौकरी की तैयारी करते थी। वादी ने समझाया कि किरन को ठीक से रखिये यह खुद नौकरी पाकर आपका घर भर देगी लेकिन दहेज लोभियो का मन नही पसीजा। 29 नवम्बर 2024 को किरन की बड़ी बहन बन्दना के घर लड़का पैदा होने के उपलक्ष्य में बरही का कार्यक्रम था। किरन वहाँ गयी थी। शाम को उसका पति विकास भी पहुँचा और शराब के नशे में किरन को मार पीट कर अपने साथ लाने लगा जिस पर उसे समझाया और किरन को लेकर कलवारी गये फिर अगले दिन किरन को रोहित से उसके ससुराल पहुँचाये। किरन को हमेशा दहेज में बुलेट मोटर सायकिल की माँग को लेकर विकास, गुलाब व संगीला मारते पीटते व खाना पीना नही देते थे। उसकी मोबाइल भी शादी के दो महीने बाद ही छीनकर फोड डाले। हम लोगो से बात भी नहीं करने देते थे। दिनाक 14-01-2025 को सुबह ग्राम करधना में ही ब्याही गयी वादी के पट्टीदार की लडकी प्रीति पटेल ने फोन करके सुचना दिया. कि किरन को उसके ससुराल वाले घर में मार डाले है जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँचे तो किरन के कमरे में उसकी लाश कमरे में पडी थी। दरवाजा कमरे का तोडा हुआ था। उसके सास ससुर व पति घर पर मौजूद थे। वादी ने पूछा कि यह घटना कैसे हुई तो बोल रहे थे कि फाँसी लगा ली है। वादी को विश्वास है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उसकी भतीजी की हत्या की गयी है।
Comments
Post a Comment