✍️✍️ 50 हजार का ईनामी रहा अभिषेक सिंह हनी दोषमुक्त,जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट का मामला
"" गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने फ़र्ज़ी आईकार्ड व अवैध असलहा किया था बरामद ""
वाराणसी। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने, आर्म्स एक्ट व कूटरचित दस्तावेज बरामदगी के मामले में आरोपित शातिर गैंगस्टर अभिषेक सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट( द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत गैंगस्टर अभिषेक सिंह हनी को साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।
""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव, विनीत सिंह व नरेश यादव ने पक्ष रखा""
👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार 19 दिसंबर 2012 को एसओजी प्रभारी एसपी सिंह को शिवपुर में विगत दिनों केबल व्यवसायी की हत्या में शामिल अभियुक्तों की तलाश कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ हनी होटल इंडिया चौराहे से होते हुए कैंट स्टेशन जा रहा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने इंडिया होटल चौराहे पर घेराबंदी कर दी। इस बीच लगभग 4.30 बजे प्रातः नदेसर की तरफ से होटल इण्डिया चौराहे पर एक आटो आकर रूका, जिसमें से एक व्यक्ति उतर कर कैण्ट स्टेशन की ओर पैदल ही जाने के लिए चला। जिसके बाद एसओजी प्रभारी द्वारा आगे बढ़कर उक्त युवक को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस वालों को देखकर तुरन्त पीछे मुड़कर चर्च रोड की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर लगभग 15-20 मीटर जाने पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिये असलहे से ताबड़तोड़ फायर करने लगा। जिसमें एक गोली एसओजी प्रभारी के कान के पास से सनसनाती हुई निकल गयी और वह बाल-बाल बचे। इसके बाद पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक उर्फ हनी निवासी खजुरी, पाण्डेयपुर बताया। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल .32 बोर, एक जिन्दा कारतूस तथा चैम्बर में एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही उसके पहने हुए जैकेट के बायी जेब से एक अदद मैगजीन खाली बरामद हुआ तथा पहने पैन्ट के दाहिनी जेब से एक कूटरचित परिचय पत्र तथा 2020/-रुपये नगद बरामद हुआ। अदालत में आरोप सिद्ध न होने पर अदालत ने आरोपित को दोषमुक्त कर दिया।
Comments
Post a Comment