✍️✍️ स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लंबित निगरानी अर्जी पर सुनवाई टली
""स्वामी प्रसाद मौर्या की ओर से अधिवक्ता शशिकांत दूबे एवं आलोक सौरभ पांडेय ने दाखिल किया वकालतनामा""
वाराणसी। विगत वर्ष में मीडिया डिबेट में रामायण पे दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर अदालत में लंबित निगरानी अर्जी पर सुनवाई सोमवार को टल गई। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए कोर्ट) की अदालत में विचाराधीन इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्या की ओर से उनके अधिवक्ता शशिकांत दुबे ने वकालतनामा दाखिल कर सुनवाई व जवाबदेही दाखिल करने के लिए कोई अन्य तिथि नियत करने की अपील की। जिस पर अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 9 अप्रैल मुकर्रर कर दी है।
👉 बता दें कि विगत वर्ष में स्वामी प्रसाद मौर्या ने टीवी इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्न तुलसीदास की रामायण करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का एक ग्रंथ है व घरों में मानस पाठ होता है इसके उत्तर में कहा कि कोई करोड़ों करोड़ों लोग इसको नहीं पढ़ते है सब बकवास है तुलसीदास ने अपनी प्रसन्नता अपनी खुशी के लिए लिखा है ।
👉 इस बयान को अशोक कुमार एडवोकेट ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम में वाद दाखिल किया जहां वाद पे सुनवाई के बाद वाद को निरस्त कर दिया गया। लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ वादी ने सत्र न्यायालय में निगरानी अर्जी दाखिल किया था ।
Comments
Post a Comment