✍️✍️ फिट जी कोचिंग सेंटर के प्रबंधक व चेयरमैंन के खिलाफ परिवाद दर्ज

 


वाराणसी:  विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार प्रथम कि अदालत में आवेदक शिशिर चतुर्वेदी ने अपने अधिवक्ता श्रीकान्त प्रजापति, संजय कुमार विश्वकर्मा व विरेंद्र प्रताप  के जरिए धारा 173(4) BNSS में फिट जी कोचिंग सेंटर के प्रबंधक व चेयरमैंन के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसको माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार करते हुए परिवाद के रूप में पंजीकृत कर बयान के लिए 09.05.2025 कि तिथि नियत की।

👉 आवेदक शिशिर चतुर्वेदी द्वारा आरोप लगाते हुए धारा 173(4) BNSS के प्रार्थना पत्र में कथन किया गया है कि प्रार्थी अपने पुत्र शिवांश चतुर्वेदी का एडमिशन इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए फीट जी कोचिंग सेन्टर रथयात्रा महमूरगंज में दिनांक 15-04-2024 को कराया था। एडमिशन होने के उपरांत फिट जी कोचिंग के प्रबंधक अम्बूज पांडेय द्वारा 2 वर्ष का कम्प्लीट कोर्स कराने की बात कही तया 2 वर्ष का फीस 2,61,000 रुपए बताया गया तथा क्लास 1-2 माह से चालू करने की बात बोली गयी। प्रार्थी ने दिनांक 15-4-24 से दिनांक 10-6-24 तक कुल 4 चेक के माध्यम से फीट जी कोचिंग सेन्टर के प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय को कुल 1,26,300 रूपया अदा किया गया तथा क्लास 1-2 माह से चालू करने की बात बोली गयी। प्रार्थी ने जब फीट जी कोचिंग के प्रबंधक से क्लास न चलने की बात की तो प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय द्वारा क्लास जल्द ही शुरू होने का आश्वाशन दिया गया लेकिन जुलाई माह तक क्लास न चलने पर पुनः प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय से मुलाकात किया तो उनके द्वारा बोला गया कि टोटल 2 वर्ष का कोर्स है पुरा रूपया आपको जमा करना होगा इस पर प्रार्थी ने फीट जी कोचिंग के चेयरमैन दिनेश कुमार गोयल से बात किया उनके द्वारा भी यही बात बोली गयी जिस पर प्रार्थी ने बोला कि आप लोगों के फीट जी कोचिंग में क्लास नहीं हो रहा है और आप लोगी द्वारा लाखो रूपये के उपर रूपया लिया जा चुका है लेकिन आप द्वारा एक वर्ष का भी कोर्स पूरा नहीं कराया गया और आप लोग 2 वर्ष का टोटल रुपया जमा करने की बात कर रहे है जिस पर प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय द्वारा बोला गया कि हमारे कोचिंग सेन्टर का यही नियम है सारे बच्चों के गार्जियन पूरा 2 वर्ष के कोर्स का फीस पहले ही जमा कर देते हैं, सारे बच्चो का क्लाश एक साथ चलता है। प्रार्थी ने फीट जी कोचिंग सेंटर के प्रबन्धक अम्बूज पाण्डेय व चेयरमैन से क्लाश न कराने पर अपना दिया हुआ टोटल 1,26,300 रूपया वापस मांगा तथा बोला कि आप बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर कोचिंग सेन्टर के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपये ले रहे है इतना सुनने के बाद प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय गुस्से में प्राथी को अपने ऑफिस से जाने के लिए बोल दिये प्रार्थी ने जब अपने रूपयों की बात की तो अम्बूज पाण्डेय द्वारा रूपये ऑनलाईन बाद में देने की बात कही लेकिन आज तक प्रार्थी का रूपया फीट जी कोचिंग सेन्टर के प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय व चेयरमैन दिनेश कुमार गोयल द्वारा वापस नहीं किया गया। प्रार्थी जब भी उनसे बात करता वे लोग आज कल कह कर टाल मटोल करते रहे तथा बार बार बोलने पर गाली गलौज व मार पीट पर अमादा हो जा रहे है। फीट जी कोचिंग सेन्टर के प्रबंधक व चेयरमैन कोचिंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रूपये हडप कर लिए तया रूपये लेकर न तो बच्चों का क्लाश कराये ना ही रूपये वापस किये। विपक्षीगण द्वारा रूपये वापस न करने पर थाना भेलूपुर पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन विपक्षीगण के प्रभाव की वजह से थाना भेलूपुर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया बल्कि थाने पर प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय द्वारा जल्द ही प्रार्थी के रूपये वापस करने की बात कही लेकिन आज तक एक भी रूपया प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय द्वारा वापस नहीं किया गया विपक्षी द्वारा रूपया वापस न करने पर प्रार्थी दिनांक 8-2-2025 को फीट जी कोचिंग सेन्टर गया और प्रबंधक अम्बूज पाण्डेय से अपने रुपयों की मांग करने लगा जिस पर विपक्षी अम्बूज पाण्डेय गाली गलौज देते हुए मार पीट पर अमादा हो गये। प्रार्थी भय वश वहाँ से वापस चला आया तथा पुनः थाना भेलूपुर पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थाने से प्रार्थी को वापस कर दिया गया, थाना भेलूपुर से विपक्षीगण के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने पर प्राथी स्वयं उपस्थित होकर पुलिस आयुक्त महोदय को प्रार्थना पत्र दिया तथा दिनांक 12-12-2025 को रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन विपक्षीगण के खिलाफ आज तक कार्यवाही नहीं किया गया। फिट जी कोचिंग के प्रबन्धक व चैयरमैन एक दबंग व सरहंग किस्म के व्यक्ति है जो धोखाधड़ी कर कोचिंग सेन्टर चलाने के नाम पर रूपये हडप कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर