✍️✍️ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने व एससी/एसटी एक्ट का मामला, आरोपी की जमानत निरस्त
वाराणसी: विशेष न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) के न्यायाधीश देवकांत शुक्ला की अदालत ने थाना भेलूपुर में दर्ज शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने व एससी/एसटी एक्ट के एक मामले में शिकारगंज दुबेपुर थाना चकिया चंदौली निवासी प्रवीण कुमार द्विवेदी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।
""अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध विशेष लोक अभियोजक सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने किया""
👉 अभियोजन के अनुसार वादिनी मुकदमा द्वारा थाना भेलूपुर, जिला वाराणसी में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई कि वादिनी गंगापुर, जुरा हरधन, थाना-बलुआ, जिला-चंदौली हालपता मौजा-खोजवाँ, पुस्तकालय थाना-भेलूपुर, जनपद-वाराणसी की निवासिनी है। वादिनी की जान-पहचान इंस्टाग्राम व फेसबुक के माध्यम से सन 2020 में विपक्षी प्रवीण कुमार दूबे से हुई। विपक्षी प्रवीण कुमार दूबे ने वादिनी ज्योति कुमारी से इंस्टाग्राम से बात करना शुरू कर दिया और दो-तीन माह बीतने पर दोनों में मित्रता हो गई और वादिनी से विपक्षी मिलना चाहा। विपक्षी बनारस आकर वादिनी से मुलाकात किया और बोला कि मैं तुमसे शादी करके अपना घर बसाऊँगा। वादिनी ने विपक्षी से कही कि मैं अनुसूचित जाति की हूँ, आपका परिवार मुझे स्वीकार करेगा? विपक्षी कहा कि शादी हमसे करोगी कि मेरे परिवार से। वादिनी ज्योति, विपक्षी प्रवीण के बातों पर विश्वास करके शादी करने के लिये राजी हो गई और उसी दरमियान विपक्षी प्रवीण ने वादिनी से शादी का वादा करके, वादिनी से कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया। वादिनी नवम्बर 2022 में प्रेगनेंट हो गई। वादिनी ने विपक्षी से प्रेगनेंसी की बात बताई तो विपक्षी ने मार्केट से दवा लाकर वादिनी को खिला दिया और मेरा गर्भपात हो गया। विपक्षी ने दिनांक 07-08-2024 को वादिनी को भेलूपुर में बुलाकर एक होटल में ले गया और शादी का हवाला देकर मुझसे पुनः शारीरिक सम्बन्ध बनाया, और वह दोबारा प्रेगनेंट हो गई। मैने उक्त बातें विपक्षी प्रवीण कुमार को बताई तो प्रवीणकुमार ने मुझे फिर गर्भपात की दवा मार्केट से लाकर जबरदस्ती खिला दिया। वादिनी दवा खाना नहीं चाहती थी. उसे मारा-पीटा भी। दवा खाने के लगभग 36 घंटे बाद मेरे पेट में काफी दर्द होने लगा और मेरे बाथरूम के रास्ते से बहुत ज्यादा खून निकलने लगा, जिसको उसने प्रवीण कुमार को बताई तो प्रवीण ने कहा कि 8-10 दिनों बाद सब नार्मल हो जायेगा। 25-26 दिन बीत जाने पर जब पेट का दर्द नहीं ठीक हुआ तो प्रवीण कुमार ने मुझे दिनांक 02-09-2024 को सरसुन्दरलाल चिकित्सालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी दिखाने के लिये गया और मुझे वहाँ से दवा दिलाई। विपक्षी मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय अपने मोबाइल से मेरा वीडियो भी बना लिया था। वादिनी ने प्रवीण कुमार से शादी करने के लिये कही तो बह उससे झागड़ा करने लगा और गाली देने लगा कि तुम चमाईन जाति की हो, तुमसे हम शादी करेंगे, मैं ब्राम्हण उच्च जाति का हूँ और धमकी दिया कि तुम्हें जान से मरवा देंगे, अगर ज्यादा दबाव बनाओगी तो तुम्हारा वीडियो फेसबुक और अपने मित्रों के ग्रुप में डालकर वायरल कर दूँगा और तुम कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं रह जाओगी, तुम्हारा शादी किसी अन्य व्यक्ति से भी नहीं होगी और उक्त वीडियो को मेरे पास भी भेजा और मेरा मोबाइल नम्बर को ब्लाक कर दिया। प्रवीण की शादी अंशिका मिश्रा से होने वाली है। मैंने तहरीर थाना-भेलूपुर, वाराणसी में भी दिया, लेकिन कोई कार्यवाहीं नहीं हुई। वादिनी की उक्त तहीर पर संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट में वर्णित मु०अ०सं० व धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment