✍️✍️ चर्चित प्रकरण अधिवक्ता पुत्र को गोली मारने को लेकर अधिवक्ता आक्रोश

वाराणसी: मंगलवार को शिवपुर इलाके में ज्ञानदीप स्कूल के 12वीं के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र के पिता वाराणसी जिला कचहरी में अधिवक्ता है। घटना को लेकर अधिवक्ता समाज में काफी आक्रोश देखी गई, जिसको लेकर सेंट्रल बार के अध्यक्ष मंगलेश दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता द्वारा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। घटना को लेकर सीपी के पास गए,जहां वहां पर मौजूद एडिशनल कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, उसी के उपरांत अधिवक्ताओं का समूह नवागत जिलाधिकारी से बात कर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसको जिलाधिकारी द्वारा भी निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।


घटना को लेकर बार द्वारा पारित प्रस्ताव

दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी के महामंत्री राजेश गुप्ता व दी बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री शशांक श्रीवास्तव द्वारा प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि ज्ञानदीप इग्लिश स्कूल के प्रबन्धक राज विजेन्द्र सिंह, रवि सिंह ने आपराधिक षडयंत्रकर निर्दोष छात्र हेमन्त सिंह को उसके घर से बुलाकर स्कुल में पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दिये, अधिवक्ता कैलाश चन्द्र के बेटे की हत्या के बाद प्रभारी निरीक्षक शिवपुर द्वारा घटना को लीपापोती करने पर अमादा हो गये तथा पीड़ित पक्ष की तहरीर बदलकर मुल्जिमों को लाभ पहुचां रहे है तथा घटना की दिशा बदलकर उसे लगभग समाप्त करने पर अमादा है, जिस कारण अधिवक्ताओं में आकोश व्याप्त है तथा उपरोक्त घटना के विरोध में बुधवार को अधिवक्ता कलमबन्द शान्तिपूर्ण धरना प्रर्दशन करते हुए अदालतो में न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करेगें।


घटना को लेकर अधिवक्तागण की प्रमुख मांग

1. तत्काल शिवपुर थानाध्यक्ष को निलम्बित किया जाये।

2. जो घटनास्थल पर मौजूद दोनो लड़के थे उन्हे मुलजिम बना दिया गया, कि जाँच कराकर निष्पक्ष विवेचना करायी जाए।

3. घटना में प्राचार्य तथा अन्य मूल सूत्रधार को गिरफतार किया जाए।

4. पिड़ित अधिवक्ता परिवार को एक करोड़ रू० मुआवजा राशि प्रदेश सरकार अविलम्ब देवे।

5. यह कि पुलिस आयुक्त महोदय तत्काल किसी राजपत्रित अधिकारी के देख-रेख में विवेचना सुनिश्चित करावे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ अधिवक्ता पर दरोगा का जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती – वकीलों में उबाल

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर