✍️✍️ रामनगर: पीड़ित महिला ने पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार
VARANASI: परिवार की जान माल की सुरक्षा व विपक्षीगण के ऊपर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही को लेकर रामनगर निवासिनी महिला कुसुम देवी ने अपने अधिवक्ता के जरिए पुलिस आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र, लगाई गुहार।
👉 प्रार्थना पत्र के अनुसार महिला का आरोप है कि दिनांक 24.4.2025 को रात्रि लगभग 9:00 बजे पड़ोस के विशाल चौरसिया के परिवार वाले बिना कारण के प्रार्थिनी के परिवार वालों को बुरी तरह मारे पीटे थे, जिसकी सूचना प्रार्थिनी की बहू ने थाना रामनगर में दी थी, जहां पर थाना रामनगर द्वारा चोटहिल लोगों का दवा इलाज व मेडिकल कराने के बाद अपराध संख्या 77 सन 2025 पंजीकृत किया, इसी रंजिश को लेकर दिनांक 26.4.2025 को सुबह लगभग 9:30 बजे व डब्लू चौरसिया पुत्र स्वर्गीय बचाउ अपने 5- 6 अज्ञात दोस्तों के साथ लाठी ठंडा लेकर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार वालों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थिनी के घर के अंदर घुस गया और गाली देते हुए लाठी से मारने के लिए तान दिया, तब तक परिवार वालों के शोर मचाने पर व UP112 नंबर पर फोन करने पर उपरोक्त हमलावर उक्त मुकदमा न उठाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है,प्रार्थिनी के घर वालों के साथ उपरोक्त हमलावर कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं, सरिता चौरसिया पत्नी स्वर्गीय बबलू चौरसिया भी अपने दरवाजे से गाली देते हुए ललकार रही थी, प्रार्थिनी ने तत्काल इस घटना की लिखित सूचना थाना रामनगर को दी लेकिन विपक्षी के खिलाफ कोई भी दण्डात्मक कार्यवाही नहीं किया गया और ना ही एफआईआर दर्ज किया गया बल्कि प्रार्थिनी के चोटहिल बच्चों को 170,126,135 Bnss में चालान कर दिया गया। विपक्षी एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं पुलिस के सामने ही गोली मारने की बात बोलते है।
Comments
Post a Comment