✍️✍️ महिला अधिवक्ता को मिला धमकी
वाराणसी: सिविल कोर्ट वाराणसी में प्रेक्टिस करने वाली महिला अधिवक्ता स्मृति रानी को जरिए मोबाइल से धमकी मिली। जिसको लेकर पीड़ित महिला अधिवक्ता द्वारा अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सुरेंद्रनाथ पांडेय (पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार), वर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, रंजन मिश्रा,जावेद अख्तर, संजय पांडेय आदि द्वारा मिलकर दिया गया।
👉 पीड़ित महिला अधिवक्ता के अनुसार दिनांक 22.04.2025 को सुबह 10:30 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपनी चौकी पर बैठी थी और अपने मुवक्किल के गोविन्द बनाम इन्दू निषाद परिवार न्यायालय द्वितीय वाराणसी में केस था और तारीख थी जिसके सिलसिले में मुवक्किल से बात कर रही थी, मेरे मुवक्किल ने कहा उसके मोबाइल नम्बर पर फोन करके धमकाया व कहा जाता है कि अपने वकील से बात कराओ। प्रार्थिनी के मुवक्किल ने अपने मोबाइल से समय 10:45 बजे सुबह फोन मिलाकर प्रार्थिनी को बात करने के लिए दिया तो मोबाइल पर कहने लगी कि मैं महिला समाज कल्याण पाण्डेयपुर से बोल रही हूँ, वह लड़की (इन्दू निषाद) मेरे गांव की है, मैं जैसा कहूँगी वैसा करेगी, मुझे किसी न्यायालय या किसी से मतलब नहीं है, तुम क्या करोगी, तुम्हारी औकात क्या है और इतना कहकर फोन तुरन्त कथित अज्ञात व्यक्ति को बात करने के लिए दे दिया। तब उक्त अज्ञात व्यक्ति ने कहा तुम कौन हो और इन्दू निषाद कोर्ट नहीं आयेगी, उसका वकील मुकदमा देखेगा मैं जैसा कहूँगा वैसा करेगी तुम अपने मुवक्किल से पैसा लो, सब तुम्हारी वजह से होता है, तुम्हारा दिमाग सही करना है और तल्ख लहजे में धमकी देने लगा कहा तुमको कचहरी से निकलवाना पड़ेगा, तुमको कचहरी में रहने नहीं दूँगा, बता तेरा नाम क्या है, कहाँ बैठती है, साली तुझे तो निकलवाऊंगा, आ रहा हूँ कचहरी, तुमको ठीक करना जरूरी है आदि अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था। तब प्रार्थिनी ने फोन काट दिया। इसके तुरन्त बाद प्रार्थिनी के मुवक्किल को फोन काल करके मुवक्किल से उसके अधिवक्ता का पता पूछने लगा तब प्रार्थिनी के मुवक्किल ने फोन काट दिया और प्रार्थिनी से कहा कि मैडम आपके घर का पता पूछ रहा है।

Comments
Post a Comment