✍️✍️ पूर्वांचल के सबसे बड़ी कचहरी में धधकी वकीलों के विरोध की लहर,बीसीआई को-चेयरमैन को हटाने का मामला

 


 ""परिसर में जुलूस निकाल कर किया विरोध-प्रदर्शन""

 ""बीसीआई चेयरमैन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी""



वाराणसी। बीसीआई के को-चेयरमैन की बार काउंसिल ऑफ इंडिया से सदस्यता रद्द किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को पूर्वांचल की सबसे बड़ी कचहरी में अधिवक्ताओं ने बीसीआई के को-चेयरमैन के समर्थन में जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। बनारस बार एसोसिशन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के प्रतिष्ठित फौजदारी के अधिवक्ताओं में से एक अनुज यादव के नेतृत्व में बुधवार को वकीलों ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अनुज यादव ने कहा कि श्रीनाथ त्रिपाठी सदैव अधिवक्ता हित के लिए तत्पर रहे है। उनके द्वारा हमेशा अधिवक्ता हित की लड़ाई खुद आगे बढ़कर लड़ी गई। जिसको देखते हुए बीसीआई के चेयरमैन मन्नन मिश्रा डर गए है। उनको अपनी कुर्सी खतरे में दिखाई पड़ रही है। जिसके चलते उन्होंने श्रीनाथ त्रिपाठी को उनके पद से हटाने की साजिश रचकर उन्हें पद से हटा दिया। वे वर्तमान में राज्यसभा सासंद है। ऐसे में वे सरकार के खिलाफ जाकर निष्पक्ष रूप से अधिवक्ता की लड़ाई कैसे लड़ेंगे। उन्हें अपने पद का खतरा दिखाई दिया, जिसको देखते हुए उन्होंने श्रीनाथ त्रिपाठी को उनके पद से हटाने का कुचक्र रच कर उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया। 

👉 विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी, डीएन यादव, पूर्व उपाध्यक्ष विनीत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष स्वतंत्र जायसवाल, रवि तिवारी, चंद्रेश यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, कृष्णा यादव ईलू, नरेश यादव, रोहित यादव, यशपाल यादव, सतीश यादव, आनंद चौरसिया, सूर्यप्रकाश भारती, प्रभात सिंह चौहान, मनीष सिंह लड्ड, अश्विनी त्रिपाठी बब्बू, नितेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, योगेंद्र सिंह प्रदीप समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर