✍️✍️ पॉक्सो एक्ट के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज
वाराणसी: विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट के न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने थाना भेलूपुर में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में अभियुक्त अविनाश सिंह की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।
""अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध फौजदारी अधिवक्ता श्याम सुंदर चौरसिया व अविरेंद्र सिंह (बाबू) ने किया""
👉 अभियोजन के अनुसार वादी की पुत्री जो नाबालिक है,दिनाक 23/02/2025 को सुबह लगभग 4 बजे घर से बिना बताए किसी के साथ कहीं चली गई, वादी को सुबह पता चला तो घर के अगल-बगल मोहल्ला के आसपास सभी स्टेशन उसकी सभी मित्र के घर गया लेकिन पता नहीं चला, 5 दिन से वादी व उसका परिवार खोजने में लगा है।

Comments
Post a Comment