✍️✍️ विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी का लगाया आरोप
वाराणसी: औरंगाबाद निवासी शैलवी यादव ने अपने पति रोशन यादव और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी के दूसरे दिन से ही उसे दहेज को लेकर ताना मारा जाने लगा और लगातार मारपीट की जाती रही।
शैलवी यादव का आरोप है कि पति और उनके परिवारजन बार-बार मायके से पैसे मंगवाते थे और विरोध करने पर उसके साथ बर्बरता की जाती थी। 17 मई को उसे गर्भवस्था की स्थिति में बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसे व गर्भस्थ शिशु को गंभीर चोटें आईं।
पीड़िता के अनुसार, उसे मोबाइल रखने या घरवालों से बात करने नहीं दी जाती थी। इतना ही नहीं, जबरन नचवाकर वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। हालत बिगड़ने पर पीड़िता के भाई ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद उसे मायके भेजा गया। मामले की सूचना चेतगंज व कोतवाली थाने में भी दी गई।
25 मई को थाने में दोनों पक्षों की मौजूदगी के बाद, बाहर निकलते समय पति द्वारा दोबारा धमकाया गया कि यदि शिकायत की गई तो झूठे लूट और मारपीट के केस में फंसा दिया जाएगा।
पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से मामले की निष्पक्ष जांच कर मुकदमा दर्ज करने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

Comments
Post a Comment