✍️✍️ चोरी की 10 बाइकें बरामद: कोर्ट से मिला राहत, जमानत मंजूर

 

वाराणसी। प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश देवकांत शुक्ला की अदालत ने थाना चोलापुर में दर्ज चोरी के एक गंभीर मामले में अभियुक्त अजय विश्वकर्मा उर्फ अजय कुमार विश्वकर्मा की जमानत अर्जी को स्वीकार कर उसे रिहा करने का आदेश दिया।

""अभियुक्त की ओर से अदालत में फौजदारी अधिवक्ता विकास यादव और विवेक सिंह सोलंकी ने पक्ष रखा"" 

👉अभियोजन पक्ष के अनुसार, वादी राजकुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी गाड़ी (UP-65-CN-1878) दिनांक 5 मई 2025 को मोहाँव बैराजित क्षेत्र से चोरी हो गई। यह वाहन उसके पुत्र दिलीप कुमार के नाम पर पंजीकृत है, जो उसे दयाराम यादव की माता जी की तेरही में शामिल होने के लिए ले गया था।

👉 पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर देईपुर-गड़सरा लिंक रोड पर संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। तीन संदिग्धों में से दो मौके से भाग निकले, जबकि बाइक चला रहा अजय कुमार विश्वकर्मा पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम सुमित यादव उर्फ काजू और चन्द्र प्रकाश तिवारी उर्फ टाईगर बताए। साथ ही उसने कबूल किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 अन्य चोरी की बाइकें बरामद कीं।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ अधिवक्ता पर दरोगा का जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती – वकीलों में उबाल

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर