✍️✍️ न्याय के प्रतीक न्यायाधीश लारा को अधिवक्तागण ने दी भावभीनी विदाई


वाराणसी: कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी किरण पाल सिंह (जिन्हें आमतौर पर न्यायाधीश लारा के नाम से जाना जाता है) को भावभीनी विदाई दी। वर्तमान में भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी रहे सिंह का स्थानांतरण अब चंदौली जनपद में पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश पद पर हुआ है।

👉 इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बार काउंसिल यूपी के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे, पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ पांडेय समेत कई अन्य महिला व पुरुष अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने न्यायाधीश लारा की सादगी, न्यायप्रियता और निष्पक्षता की सराहना की।

👉 बार काउंसिल ऑफ यूपी के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहा, “कठिन मामलों में उनका विवेकपूर्ण विश्लेषण हम सभी के लिए मार्गदर्शक रहा है।”

👉 वहीं, सेंट्रल बार अध्यक्ष मंगलेश दुबे ने कहा, “लारा जज का न्यायिक कार्यकाल प्रेरणास्पद रहा है। उन्होंने हमेशा निष्पक्षता और पारदर्शिता के सिद्धांतों का पालन किया।”

👉 अपने विदाई संबोधन में न्यायाधीश लारा भावुक हो उठे और कहा, “मैंने सदैव न्याय को सर्वोपरि रखा और इस न्यायालय से मेरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है। अधिवक्ताओं के सहयोग और स्नेह के लिए मैं आभारी हूं।”

पूरा परिसर इस अवसर पर एक भावनात्मक वातावरण से सराबोर हो गया, जहां सभी की आंखों में सम्मान और विदाई का भाव साफ झलक रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ अधिवक्ता पर दरोगा का जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती – वकीलों में उबाल

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर