✍️✍️ नाबालिग से गैंगरेप: दो दोषियों को 20 साल की सज़ा
वाराणसी।
विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-2) नितिन पांडे की अदालत ने नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों, उमेश गुप्ता और प्रेम गुप्ता को 20 वर्ष के कठोर कारावास और जुर्माने से दंडित किया है। यह मामला वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का है।
👉 विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने 11 वर्षीय नाबालिग किशोरी को स्कूल जाते समय बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह मामला एक्शन प्लान से संबंधित था और शासन के ऑपरेशन कनविक्शन के तहत इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सज़ा दिलाई गई है, जो शासन की मंशा के अनुरूप है।

Comments
Post a Comment