✍️✍️ सोनांचल बार एसोसिएशन प्रकरण: बार काउंसिल अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने जांच के लिए दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया नियुक्त
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के वर्तमान अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने सोनांचल बार एसोसिएशन, सोनांचल (सोनभद्र) से संबंधित प्रकरण के निस्तारण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच व पर्यवेक्षण के लिए दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं माननीय सदस्य व पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह और माननीय सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अरूण कुमार त्रिपाठी को नियुक्त किया है।
👉 इस नियुक्ति के माध्यम से परिषद ने यह स्पष्ट किया है कि प्रकरण का निष्पक्ष और सुव्यवस्थित निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। दोनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पर्यवेक्षक / जांच अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए यह उम्मीद जताई गई है कि वे मामले की गहराई से जांच कर निष्पक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
👉 बार काउंसिल द्वारा लिया गया यह निर्णय अधिवक्ता समाज में न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Comments
Post a Comment