✍️✍️ फर्जी दस्तावेज़ से ज़मीन खरीदने के मामले में यूपी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को मिली अग्रिम ज़मानत
👉 मामले में वादी सुनील कुमार सिंह, बीरेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह व अरविंद सिंह द्वारा दिनांक 19.06.2025 को थाना रोहनिया में अभियोग संख्या 173/2025 दर्ज कराया गया था।
👉 आरोप है कि सह-अभियुक्त अनिल कुमार सिंह ने वादी के जीवित पिता रघुनाथ सिंह को मृत दिखाकर फर्जी तरीके से खुद को वारिस घोषित कर जमीन का नामांतरण करा लिया। इसके बाद वह जमीन पहले सुभाष चंद्र यादव को और फिर अभियुक्त प्रशान्त पाण्डेय को बेच दी गई।
👉 फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर प्रशान्त पाण्डेय ने वह जमीन बृजेश कुमार राय व पूजा राय को विक्रय कर दी। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में सभी आरोपितों ने मिलकर धोखाधड़ी की।
""प्रशान्त पाण्डेय की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी व उनके सहयोगियों संजय पटेल तथा आशुतोष पाठक ने पैरवी की""
👉 न्यायालय ने अभियुक्त को बैनामे का सद्भावनापूर्वक क्रेता मानते हुए ₹50,000 के निजी मुचलके व समान राशि के दो जमानती प्रस्तुत करने पर गिरफ्तारी की स्थिति में रिहा करने का आदेश दिया।

Comments
Post a Comment