✍️✍️ नाले पर कब्जे के खिलाफ भड़के अधिवक्ता

 

वाराणसी। 

खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बंदोबस्ती नाले की भूमि पर खादी माल निर्माण को लेकर विवाद और विरोध दोनों गहराते जा रहे हैं। मंगलवार को डीएम कार्यालय परिसर (पोर्टिको) में सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।


प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया:

👉 "क्या नाले पर बनेगा खादी माल?"

👉 "मोदीजी से एक गुहार — नाले से आयोग का कब्जा हटाओ!"


👉 पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय और सेंट्रल बार उपाध्यक्ष दीपक राय 'कान्हा' के नेतृत्व में हुए इस विरोध में यह आरोप लगाया गया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग 2016 से अब तक कई बार विवादित नाले की भूमि पर नक्शा स्वीकृत कराने की असफल कोशिश कर चुका है।


कब्जे का पुराना इतिहास, प्रशासनिक लापरवाही

👉 नित्यानंद राय ने बताया कि आयोग ने लच्छीपुरा और जैतपुरा गांवों की कुल पाँच आराजियों को एक कथित फर्जी व्यक्ति कृष्ण प्यारे त्रिपाठी के नाम से खरीदा। इसमें दो आराजियां (234, 235) बंदोबस्ती नाला हैं और दो (15, 16) बंजर भूमि। आरोप है कि न तो कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और न ही वैध अनुमति ली गई।

👉 पूर्व जिलाधिकारी अवनीश अवस्थी और आलोक कुमार, तथा नगर आयुक्त हरदेव सिंह व भुल्लर ने भी इन आरोपों को जांच में सही पाया और आदेश पारित किया। इसके बावजूद वर्तमान नगर आयुक्त उमाशंकर त्रिपाठी ने हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश का गोलमोल अनुपालन कर रिपोर्ट दाखिल कर दी।

👉 जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के नेतृत्व में ADM प्रशासन, SDO, तहसीलदार की समिति जांच कर रही है, लेकिन वर्षों बाद भी निष्कर्ष नहीं आया है।


फिर से नक्शा पास कराने की कोशिश

👉 वकीलों का आरोप है कि आयोग के कुछ अधिकारी अब प्रधानमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर फिर से नक्शा पास कराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अधिवक्ताओं को स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसा कोई नक्शा स्वीकृत नहीं किया है।


आंदोलन का अगला चरण तय

👉 धरने में सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष दीपक राय कान्हा, पूर्व उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह भेलखा, अधिवक्ता आशीष सिंह समेत पचासों अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने निर्णायक आंदोलन की चेतावनी दी और कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो कल पुनः धरना और आगे प्रशासन का घेराव किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ अधिवक्ता पर दरोगा का जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती – वकीलों में उबाल

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर