✍️✍️ पोलियो टीम पर हमला और महिला से अभद्रता के मामले में दो आरोपियों को मिली अंतरिम जमानत
""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति, विनोद यादव और दीपक मौर्या ने पैरवी की""
घटना का विवरण
👉 अभियोजन के अनुसार, यह घटना 1 जून 2023 को सुबह लगभग 8:30 बजे की है, जब आशा कार्यकर्ता निशा मिश्रा और निर्मला पोलियो की दवा वितरण हेतु बखेड़वा गांव पहुंची थीं। वहीं, जीवनाथ गौड़ सहित करीब दर्जनभर आरोपियों ने, जिन पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट और अभद्रता की।
👉 आरोप है कि सीरी गौड़ ने पीड़िता की पत्नी की साड़ी खींची और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। वहीं, जीवनाथ, बल्ली और आकाश ने पोलियो दवा का बॉक्स फेंक दिया और टैली शीट फाड़ दी।
👉 ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। शोर मचाने पर अश्वनी मिश्रा उर्फ चिरंजीवी और कमलेश मिश्रा कट्टा लेकर पहुंचे और दोबारा हमला किया। पीड़ित के भाई व अन्य लोगों द्वारा डायल 112 और 1090 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब आरोपी फरार हो गए।

Comments
Post a Comment