✍️✍️ शारीरिक, मानसिक और दहेज उत्पीड़न के साथ-साथ गंभीर आपराधिक और गैरकानूनी कृत्य करने का आरोप, अग्रिम जमानत मंजूर
विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की न्यायाधीश पूनम पाठक की अदालत ने महिला थाना में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में आरोपी सलमान मोरिसवाला उर्फ़ मोरिसवाला सलमान (निवासी सलाबतपूरा, जिला सूरत, गुजरात) की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया है।
""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता संजय साहनी, अखिलेश कुमार, जमाल अंसारी व एखलाख अहमद ने पैरवी की""
संक्षिप्त अभियोजन कथानक
👉 यह मामला वादिनी मुकदमा फरमीना बानो द्वारा अध्यक्ष/सचिव महिला आयोग, उत्तर प्रदेश को दिए गए सूचना पर आधारित है। वादिनी के अनुसार उनका निकाह मुस्लिम शरीयत व कानून से सलमान मोरिसवाला पुत्र मुस्ताक अहमद से 25 नवंबर 2018 को मस्जिदे सलोरपुरा, वाराणसी में आपसी सहमति से हुआ था। निकाह के बाद वह ससुराल सूरत चली गईं।
शिकायत के अनुसार, कुछ माह तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद सलमान, अपने वालिदैन मुश्ताक अहमद व रूखसाना और बहन फैजा के शह पर, वादिनी को मारने-पीटने और प्रताड़ित करने लगा।
उत्पीड़न और गर्भपात का आरोप
👉 वादिनी ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 में तबीयत खराब होने के दौरान सलमान ने उन्हें लात-घूसों से बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे उनका गर्भपात (मिसकैरेज) हो गया। इलाज में लापरवाही के चलते बच्चेदानी पर प्रभाव पड़ा और पेट में इन्फेक्शन हो गया। सलमान बाद में वादिनी को मायके वाराणसी भेजकर भाग गया। वादिनी के वालिदैन ने वाराणसी में उनका इलाज कराया, जो आज तक चल रहा है। वादिनी के अनुसार, वह माँ नहीं बन सकीं, जिसका ताना-मेहना ससुराल वाले उन्हें देते हैं।
दहेज और ससुर पर गंभीर आरोप
👉 वादिनी ने यह भी आरोप लगाया कि सलमान और उसके परिवार का सूरत में कोई अच्छा कारोबार नहीं था, और सलमान रात भर बाहर रहकर दोस्तों के साथ रहता था। वह वादिनी से अपने वालिदैन से पैसा, गाड़ी और दहेज लाने का दबाव बनाता था। विरोध करने पर वह मारपीट करता था। वादिनी के वालिदैन ने सलमान को अब तक लगभग 5 लाख रुपये दिए हैं, लेकिन वे लगातार 10 लाख रुपये का दबाव बना रहे हैं।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि एक दिन सलमान की गैरमौजूदगी में उनके वालिद मुस्ताक अहमद (जो दो निकाह किए हैं) ने जबरदस्ती वादिनी के कमरे में घुसकर गलत व अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। जब वादिनी ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर सलमान को यह बात बताई, तो सलमान आग बबूला होकर आया और वादिनी को ही बाल पकड़कर घसीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए मारा-पीटा, यह कहते हुए कि उन्होंने उसके वालिद पर बेहुदा आक्षेप लगाया है। इस घटना से क्षुब्ध होकर वादिनी ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद सलमान उन्हें मायके छोड़कर सूरत भाग गया।
एकतरफा तलाकनामा
👉 वादिनी के अनुसार, नवम्बर 2023 में सलमान उन्हें मायके छोड़कर चले गए और वापस लेने नहीं आए। इसके बाद, 19 सितंबर 2024 को सलमान ने गैरकानूनी तरीके से एकतरफा नोटेरियल तलाकनामा वादिनी को डाक से भेज दिया, जो उन्हें 3 अक्टूबर 2024 को मिला। वादिनी का कहना है कि तलाकनामा में लिखी बातें पूर्ण रूप से झूठी और बेबुनियाद हैं, और उन्होंने ससुराल में सभी फर्ज बखूबी निभाए हैं।
""वादिनी ने सलमान और उनके वालिदैन पर निकाह के बाद से ही घोर शारीरिक, मानसिक और दहेज उत्पीड़न करने के साथ-साथ गंभीर आपराधिक और गैरकानूनी कृत्य करने का आरोप लगाते हुए न्यायसंगत कानूनी कार्यवाही की मांग की थी""
👉 हालांकि, अब इस मामले में आरोपी सलमान मोरिसवाला को अग्रिम ज़मानत मिल गई है।

Comments
Post a Comment