✍️✍️ वाराणसी बार की सभा,आंदोलन फिलहाल स्थगित,कानपुर पूर्व अध्यक्ष का बार द्वारा सम्मान
दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन व दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी की संयुक्त साधारण सभा की बैठक सोमवार को दी बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंगलेश कुमार दुबे (अध्यक्ष दी सेन्ट्रल बार) ने तथा संचालन शशांक कुमार श्रीवास्तव (महामंत्री बनारस बार) ने किया।
👉 सभा में सतीश तिवारी (अध्यक्ष दी बनारस बार) और राजेश कुमार गुप्ता (महामंत्री दी सेन्ट्रल बार) समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
👉 संयुक्त बार की ओर से गठित कमेटी के चेयरमैन रामजनम सिंह, अवधेश सिंह व मोहन यादव ने अधिवक्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई वार्ता का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
👉 बैठक में अधिवक्ता आक्रोशित नजर आए और दोषी अधिकारियों के तत्काल स्थानांतरण तथा अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमों को समाप्त करने की मांग पर अड़े रहे। इस पर राजेश कुमार गुप्ता ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि अधिवक्ता हित में प्रस्तुत 6 सूत्रीय मांगपत्र शासन-प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में गठित मजिस्ट्रेट जांच कमेटी पर भरोसा जताने की अपील की।
👉 सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मंगलेश कुमार दुबे ने कहा कि अधिवक्ताओं की यह पहली आर-पार की लड़ाई थी, जिसमें हमारी सभी मांगें मान ली गई हैं। अब अधिवक्ता समाज को संयम और सद्भावपूर्ण व्यवहार अपनाना चाहिए। मजिस्ट्रेट जांच पूरी होने तक संयुक्त बार आंदोलन को स्थगित करता है और पूरी कार्यवाही पर नजर रखेगा।
👉 बैठक में सर्वश्री सभाजीत सिंह, कन्हैया पटेल, कमलेश यादव, अवनीश सिंह मुन्ना, रामप्रवेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, रोहित मौर्या, प्रभात सिंह चौहान, बासुदेव पटेल, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, सत्य प्रकाश सिंह सुनील, राघवेन्द्र दुबे, शैलेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, अनूप सिंह, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सुधांशु मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह 'बबलू', अभिनाश गुप्ता, अंकुर पटेल, शशिकान्त दुबे, प्रभा शंकर मिश्रा, सुरेश श्रीवास्तव, आशीष सिंह गौतम, ऋषिकान्त सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्र, विनय जायसवाल, सुधा सिंह, जयश्री पाठक, रितु पटेल, यामिनी शर्मा आदि सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
👉 सभा के समाप्त होने के कुछ ही देर बाद कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेश चन्द्र त्रिपाठी उर्फ कट्टा गुरु भी वाराणसी पहुंचे। उनके आगमन पर बनारस बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र और भगवान श्री काशी विश्वनाथ जी की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया। इसी के उपरांत सेंट्रल बार के पदाधिकारियों ने भी कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। उनके वाराणसी कचहरी में आने से परिसर के अधिवक्ताओं में भी उत्सुकता देखने को मिली।
👉 श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में आश्वस्त किया कि कानपुर बार एसोसिएशन हर परिस्थिति में वाराणसी के वकीलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन की आवश्यकता पड़ने पर वकीलों की फौज तैयार कर दी जाएगी।



Comments
Post a Comment