✍️✍️ वाराणसी में अधिवक्ताओं का उत्पीड़न,MLC ने लिखा सीएम को पत्र

 

वाराणसी/लखनऊ: 

वाराणसी में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस के लगातार दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के खिलाफ विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) आशुतोष सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पुलिस उत्पीड़न पर तत्काल कार्रवाई करने और प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।

👉 एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे जिले की कानून व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर अब युद्धभूमि जैसा बन गया है, जो न्यायपालिका की गरिमा के लिए एक गंभीर खतरा है।

👉 सिन्हा ने बताया कि उन्होंने विधान परिषद में कई बार अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह अधिनियम अधिवक्ताओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है और इसके बिना न्याय व्यवस्था सुरक्षित नहीं रह सकती।

👉 पत्र में उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की गई और अधिवक्ताओं का उत्पीड़न नहीं रोका गया, तो यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सकती है।

👉 इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, एमएलसी ने मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और प्रदेश में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। पत्र की एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी वाराणसी को भी भेजी गई है

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ अधिवक्ता पर दरोगा का जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती – वकीलों में उबाल

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर