✍️✍️ 7 साल पुराना, पटाखा विवाद मामला,4 आरोपी दोषमुक्त
वाराणसी।
अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की न्यायाधीश सौम्या पांडेय की अदालत ने थाना आदमपुर में दर्ज गंभीर आपराधिक मामले में आरोपित बाबू कनौजिया, मुकेश कनौजिया, अज्जू उर्फ अजीत और बबलू (निवासी त्रिलोचन बाज़ार, आदमपुर) को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।
""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता मुन्ना लाल यादव एवं नागेश्वर प्रसाद ‘आकाश’ ने पैरवी की""
👉 अभियोजन के अनुसार घटना 11 नवंबर 2015 की रात करीब 11:40 बजे की है। मोहल्ले में पटाखा छोड़ने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपितों द्वारा वादी से गाली-गलौज की गई। मना करने पर चारों ने मिलकर वादी को लात-घूंसों से पीटा। बीच-बचाव करने पहुंचे जयप्रकाश, नरेश और सुरेश को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जाते समय आरोपितों ने वादी पक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

Comments
Post a Comment