✍️✍️ Accused granted bail in bike theft case
वाराणसी:
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियल शर्मा की अदालत ने थाना भेलूपुर में दर्ज बाइक चोरी के एक गंभीर आपराधिक मामले में अभियुक्त बब्बल मिश्रा की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया।
""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता स्वतंत्र जायसवाल एवं राजेश कुमार ने पक्ष रखा""
👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार, प्रार्थी रितेश विश्वकर्मा पुत्र मारकन्डेय विश्वकर्मा, निवासी ग्राम पोस्ट हथिनी (मऊ), ने थाना प्रभारी अस्सी घाट को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह 10 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 4:30 से 5:00 बजे के बीच अस्सी घाट पर आरती देखने गया था। आरती समाप्त होने के बाद जब वह अपनी बाइक संख्या UP 54 AK 5564 के पास पहुँचा, तो बाइक मौके से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का पता नहीं चल सका।
👉 पीड़ित द्वारा थाने में उक्त घटना की तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

Comments
Post a Comment