✍️✍️ हेरोइन और अवैध पिस्टल के साथ पकड़े गए अभियुक्त को कोर्ट से मिली राहत
जनपद के थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अमित सिंह को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। अपर सिविल जज (जू.डि.) अभिषेक जायसवाल द्वितीय की अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद अभियुक्त अमित सिंह की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया।
अदालत में जोरदार बहस
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से फौजदारी अधिवक्ता अविनाश गुप्ता, दिलशाद अहमद, किशन सेठ और अलभ्या मिश्रा ने प्रभावी ढंग से पक्ष रखा। उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई की विसंगतियों और अभियुक्त की बेगुनाही को लेकर दलीलें पेश कीं, जिसके आधार पर माननीय न्यायालय ने अमित सिंह की जमानत मंजूर की।
क्या था मामला?
अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह कार्रवाई 09 दिसंबर 2025 की रात को थाना चेतगंज पुलिस द्वारा की गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल ने संपूर्णानंद बाउंड्री के पास लकड़ी मंडी में छापेमारी कर 06 संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा था।
पुलिस बरामदगी का विवरण:
- अमित सिंह: पैंट की जेब से 05 पुड़िया हेरोइन, ₹70 नगद और एक रेडमी मोबाइल बरामद।
- कुल बरामदगी: सभी 06 अभियुक्तों के पास से कुल 40 पुड़िया हेरोइन (वजन 0.410 ग्राम) मिली थी।
- हथियार: मुख्य अभियुक्त शिवम सिंह उर्फ बाबू पटेल के पास से एक अवैध .32 बोर की पिस्टल और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे।
पुलिस की कार्रवाई
चौकी प्रभारी नाटी इमली संदीप कुमार सिंह और उनकी टीम ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने स्वीकार किया था कि वे बाहर से हेरोइन लाकर वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते हैं। मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) चेतगंज की उपस्थिति में तलाशी ली गई थी और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 8/21 NDPS एक्ट और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Comments
Post a Comment