✍️✍️ Shweta Convent school के वार्षिक खेलकूद समारोह 'अनुगूंज-2025' में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


""अशोका हाउस बना ओवरऑल चैंपियन, गांधी हाउस रहा उपविजेता""


वाराणसी |

पीलीकोठी स्थित श्वेता कान्वेंट स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह 'अनुगूंज-2025' रविवार को डी.ए.वी. कॉलेज के खेल प्रांगण में अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान, दीप प्रज्जवलन और मशाल प्रज्जवलन के साथ हुआ। शुरुआत में विद्यालय के चारों हाउस के विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट निकाला और मुख्य अतिथि के सम्मान में ध्वज झुकाकर सलामी दी। विद्यालय के प्रबंधक सतीश चंद्र जायसवाल एवं निर्देशिका श्रीमती बीना जायसवाल ने संयुक्त रूप से विद्यालय के प्रतीक चिन्ह का आरोहण कर खेल उत्सव की औपचारिक घोषणा की।


अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी सदन में व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलू मिश्रा, सरदार हाफिज हाजी मोइनुद्दीन और पार्षद रोहित जायसवाल ने शांति के प्रतीक कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर प्रतियोगिता का आगाज किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का बुके एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।


हुनर और खेल का संगम

मैदान पर खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। समारोह के मुख्य आकर्षण निम्नलिखित रहे:


 👉 विशेष प्रदर्शन: योग, मलखंभ, सूर्य नमस्कार, कराटे और ताइक्वांडो के प्रदर्शन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।


 👉दौड़ प्रतियोगिता: 100, 200 और 400 मीटर दौड़ के साथ हर्डल रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।


 👉 अभिभावकों की भागीदारी: इस वर्ष माता-पिता ने भी बच्चों के साथ खेलों में हिस्सा लिया, जिन्हें मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


 👉 अन्य खेल: खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी और बैडमिंटन के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।


अशोका हाउस के सिर सजा जीत का ताज

पूरे दिन चली प्रतिस्पर्धाओं के आधार पर अशोका हाउस को प्रथम स्थान (विजेता) और गांधी हाउस को रनर-अप (उपविजेता) घोषित किया गया। अतिथियों ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। 

👉 कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सुनील यादव, विपुल गुजराती, आर्यन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन शैला अंजुम, दीपांकर एवं यशी यादव ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ अधिवक्ता पर दरोगा का जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती – वकीलों में उबाल

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर