✍️✍️ बाइक चोरी के 2 मामलों में अभियुक्त को कोर्ट से राहत
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार द्वितीय की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज दो अलग-अलग गंभीर आपराधिक मामलों में अभियुक्त चंदन श्रीवास्तव की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया।
""अभियुक्त की ओर से अदालत में फौजदारी अधिवक्ता जुनैद जाफरी ने पक्ष रखा""
👉 प्रथम अभियोजन के अनुसार, वादी सत्येंद्र प्रसाद मौर्य निवासी चुप्पेपुर, गिलट बाजार की पैशन प्रो मोटरसाइकिल दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को ESIC अस्पताल, अर्दली बाजार के बेसमेंट पार्किंग से चोरी हो गई थी। वादी द्वारा आसपास खोजबीन एवं सीसीटीवी जांच के बावजूद वाहन का कोई सुराग नहीं मिला।
👉 द्वितीय अभियोजन के अनुसार, वादी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दीन दयाल अस्पताल के पास RO वॉटर इमरजेंसी क्षेत्र से शाम 7 से 8 बजे के बीच चोरी हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी वाहन बरामद न होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Comments
Post a Comment