✍️✍️ ❓❓BBA❓❓ : 12 पद पर 53 प्रत्याशी, आज होगा मतदान, COP मूल कार्ड अनिवार्य, जानिए विस्तृत?????

 

वाराणसी:

 बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2025-26 का मतदान आज शुक्रवार को सुबह 10 से 4 बजे तक होगा। मतदान के समय आवश्यक सुरक्षा बल भी तैनात रहेगा। मतदान स्थल के बाहर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है और मतदाताओं को कतारबद्ध होकर प्रवेश करना होगा। 

👉एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ शर्मा ने बताया कि कुल 12 पदो पर चुनाव होने है, जिसमें कुल 53 प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं। इस दौरान वरिष्ठ समिति के सदस्यगण प्रमोद पाठक, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद शमीम, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व विशेष आमंत्रित सदस्य तारक नाथ गांगुली उपस्थित रहे।

👉 बता दें कि इस वर्ष मतदाताओ की कुल संख्या 5613 है, जिसमें से आजीवन सदस्य 3694 व साधारण सदस्य 1848 हैं और 83 AIBE वोटर को भी सम्मिलित किया गया है।

👉 मतदाता को मतपत्र लेने के लिए कुल 17 टेबल की व्यवस्था की गई है, जिसमें से आजीवन सदस्य के लिए 1 से 11 व जनरल मेंबर के लिए 12 से 16 और 17 वाँ AIBE के लिए बनाया गया है। मतदान के लिए कुल 65 बूथ बनाए गए हैं।

👉 मतदान के समय मतपत्र का फोटो लेना मना है, फोटो लेते पकड़े गए तो मतपत्र को तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।

👉 एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ शर्मा ने बताया कि मतदान के समय मतदाता को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी अपना सीओपी मूल कार्ड लाना अनिवार्य है। मोबाइल से खींचा गया फोटो या फोटोकॉपी मान्य नहीं होगा।

👉 बाहरी व्यक्तियों का परिसर में चुनाव प्रचार प्रसार करने पर रोक है, बाहरी व्यक्ति के द्वारा परिसर में ऐसा किए जानें पर, पकड़े जानें पर कमेटी कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।

👉 किसी भी प्रत्यासी या उनके समर्थक द्वारा मतदाता के एंट्री द्वार के पास लाइन में कटआउट लेकर खड़ा होने और प्रचार कार्ड आदि बाटने पर प्रतिबंध है।

👉चुनाव एल्डर कमेटी के द्वारा प्रत्याशियों और मतदाताओ से अपील की गई की चुनाव शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने में कमेटी का साथ दे।

👉 उधर, मतदान की पूर्व संध्या पर प्रत्याशियों ने प्रचार और संपर्क में पूरी ताकत झोंक दी है। अध्यक्ष और महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आमने सामने संघर्ष के आसार हैं। देर शाम तक कचहरी परिसर चुनावी रंग में रंगा रहा।

👉 जिन मतदाता को किसी भी प्रकार का उक्त दौरान समस्या आता है तो वह वरिष्ठ समिति सदस्य से मिलकर अपने समस्या का निदान उक्त समय करा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ अधिवक्ता पर दरोगा का जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती – वकीलों में उबाल

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर