✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार
👉 ""कुछ मिले बिना लॉ की डिग्री के तो कुछ बिना बार काउन्सिल रजिस्ट्रेशन के, जॉच दल ने पकड़े गए लोगों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा"" वाराणसी : तथाकथित अधिवक्ताओ के पीछे पड़ी सेंट्रल बार व बनारस बार की गठित टीमे। 👉 बता दें कि वाराणसी जिला कचहरी में काले कोट व बैंड लगाकर काफ़ी संख्या में तथाकथित अधिवक्ताओं की भीड़ लगी हुई थी। 👉 आय दिन कचहरी परिसर से लेकर बाहर थानों तक आम जनमानस को बेवकूफ बनाकर ठगी कर रौब दिखाने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सुचना समय समय पर सोशल मीडिया व शिकायत के आधार पर बार के संज्ञान आया करता था। इन सब बातों को ध्यान में रखकर द्वय बार द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें बनारस बार से 15 अधिवक्ता व सेंट्रल बार से 18 अधिवक्ता जांच समिति में शामिल किए गए। जो परिसर में तथाकथित अधिवक्ताओं की चेकिंग हेतू नियुक्त किया गया। 👉 बता दें कि चेकिंग अभियान के तीसरे दिन कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की संख्या कम थी। जांच दल कईं टीम में विभाजित होकर अधिवक्ताओं की...
Comments
Post a Comment