✍️✍️ बहुचर्चित इंटरनेशनल पैट्रो चोरी का मामला, आरोपी की जमानत मंजूर

आजमगढ़: अपर सत्र न्यायालय के प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार वर्मा कि अदालत ने इण्डस कम्पनी के टावर में लगे एयरटेल BTS से CISCO T4 Chechis with cord (पैट्रो) चोरी के एक मामले में अभियुक्त बृजनंदन कुमार उर्फ ब्रजनंदन कुमार उर्फ हैप्पी निवासी माहदा पोस्ट सिंहपुर थाना चोलापुर जिला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

""अभियुक्त की ओर से अदालत में विद्वान वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव , विनोद कुमार उपाध्याय व अविनाश जायसवाल ने पक्ष रखा""

👉अभियोजन कथानक इस प्रकार रहा की वादी मुकदमा राकेश पुत्र रामा यादव द्वारा थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ में प्रथम सूचना रिपोर्ट इस आशय की दर्ज करायी गयी है कि दिनांक 25/26-12-2024 को समय लगभग 01.45 बजे रात्रि में ग्राम पल्हना बाजार में इण्डस कम्पनी के टावर में लगे एयरटेल BTS से CISCO T4 Chechis with cord (पैट्रो) को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर