✍️✍️ अनैतिक देह व्यापार मामले में अभियुक्त को मिली जमानत

वाराणसी:  विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट के न्यायाधीश नितिन पांडेय की अदालत ने थाना शिवपुर में दर्ज एक मामले में अभियुक्त अक्षय वर्मा उर्फ संदीप मौर्या को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। अक्षय वर्मा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223ए, अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 6, 7 और सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 21/22 के तहत आरोप लगाए गए थे।

""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अभिषेक कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार यादव ,मनीष प्रजापति व आकाश पांडेय ने पक्ष रखा""


अभियोजन का मामला:

अभियोजन कथानक के अनुसार, 18 मई, 2025 को सहायक पुलिस आयुक्त, विजय प्रताप सिंह, सारनाथ कमिश्नरेट, वाराणसी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र शिवपुर में लिबर्टी शोरूम, भोजूबीर तिराहे के पास एक मकान के तीसरे तल पर अनुराग सिंह और उनकी पत्नी खुशी सिंह भोली-भाली लड़कियों को काम का लालच देकर बंधक बनाकर अनैतिक व्यापार का धंधा चला रहे हैं। यह भी बताया गया कि कई लड़कियां और महिलाएं अपनी स्वेच्छा से देह व्यापार करती हैं और ग्राहकों से पैसे लेती हैं।

सूचना पर विश्वास करते हुए, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम ने भोजूबीर तिराहे पर बताए गए मकान के तीसरे तल पर छापा मारा। पुलिस को मौके पर तीन केबिनों में आपत्तिजनक स्थिति में पुरुष और महिलाएं मिलीं। इसके अतिरिक्त, हॉल में तीन महिलाएं और एक पुरुष (अक्षय वर्मा) काउंटर पर बैठे हुए मिले।

गिरफ्तारियां और बरामदगी:

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पहले केबिन में पकड़ी गई महिला ने अपना नाम पायल सिंह (25) बताया, जबकि पुरुष ने अपना नाम अवधेश (40) बताया। अवधेश की तलाशी में एक एंड्रॉइड सैमसंग मोबाइल और ₹3500 बरामद हुए।

दूसरे केबिन की महिला ने अपना नाम रुही (25) बताया और पुरुष ने सक्षम (23) बताया। सक्षम की तलाशी में दो एंड्रॉइड मोबाइल (एक रियलमी और एक आईफोन) बरामद हुए।

तीसरे केबिन की महिला ने अपना नाम सीमा यादव (25) बताया और पुरुष ने विश्वजीत (38) बताया। विश्वजीत की तलाशी में ₹8700 और एक मोटोरोला एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुआ।

हॉल में बैठी महिलाओं ने अपना नाम सपना (20), सलोनी (23) और मनीषा साहनी (19) बताया। काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय वर्मा उर्फ संदीप मौर्या (23) बताया।

मौके पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा काउंटर, केबिनों और बैगों की तलाशी ली गई, जिसमें 12 मोबाइल फोन, नए कंडोम, कुछ कॉपियां, एक स्पा का रजिस्ट्रेशन, संदीप कुमार की यूनियन बैंक की पासबुक, पेटीएम क्यूआर कोड मशीन, ₹2000 नकद, एक मार्कवे बैग से ₹3600, मनीषा साहनी का एसबीआई डेबिट कार्ड, कॉस्मेटिक सामान, और अन्य व्यक्तिगत वस्तुएं मिलीं। हॉल से टर्बो बीयर की केन, हुक्का चीलम और एक प्लेट पर कुछ मादक पदार्थ और तम्बाकू की पैकेट भी बरामद हुई।

सभी अभियुक्तों से अनैतिक व्यापार के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे गरीब हैं और अनुराग सिंह व उनकी पत्नी खुशी सिंह उन्हें बुलाकर यह कार्य करवाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय वर्मा ग्राहकों की व्यवस्था करके उन्हें मिलवाते हैं। कुछ अभियुक्तों ने यह भी कहा कि अनुराग सिंह और खुशी सिंह कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर भी यह गलत कार्य करवाते थे, लेकिन वे इस समय मौजूद नहीं थे। सभी अभियुक्तों को रात 3:30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर