✍️✍️ पिंडरा में आयोजित मेगा विधिक साक्षरता शिविर में जनपद न्यायाधीश ने दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, दिव्यांगों को वितरित हुई ट्राईसाइकिल व अन्य सहायता सामग्री


वाराणसीजिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी के तत्वावधान में तहसील पिंडरा के सभागार में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जय प्रकाश तिवारी, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी ने की।

👉 माननीय न्यायाधीश महोदय ने शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पीएलवी (पैरा लीगल वॉलेंटियर्स) और ग्राम प्रधानों की मदद से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाई जाए। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता और भूमिका के प्रति भी जागरूक किया गया।

👉 कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश महोदय ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाने के निर्देश दिए, जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

👉 इस अवसर पर दिव्यांग लाभार्थियों को कान की मशीन, छाता और अन्य किट प्रदान की गईं। साथ ही विकलांग लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल वितरित की गई। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

👉 स्वास्थ्य अधिकारी, पिंडरा द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए और महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बाल विकास अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को मातृवंदना योजना सहित अन्य योजनाओं से अवगत कराया। योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

👉 खंड विकास अधिकारी, पिंडरा ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभ और पात्रता की जानकारी दी।

👉 इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश श्री आलोक कुमार ने विधिक सहायता और सेवाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देकर विधिक जागरूकता को बढ़ावा दिया।

👉 शिविर में ग्राम न्यायालय, पिंडरा के पीठासीन अधिकारी/सिविल जज (जू.डि.) सत्यम सिंघल की भी विशेष उपस्थिति रही।

👉 कार्यक्रम ने न केवल विधिक साक्षरता को बढ़ावा दिया, बल्कि दिव्यांग, महिलाएं, गर्भवती महिलाएं और ग्रामीण जन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाई।


Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर