एसबीआई कचहरी में वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन,चंद्र भूषण कुमार सिंह (डीसीएम) ने किया उद्घाटन
""नए उपमहाप्रबंधक श्री चंद्र भूषण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया उद्घाटन""
वाराणसी:- कचहरी स्थित एसबीआई के मुख्य कार्यालय में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर आज बतौर डिजियम चंद्रभूषण कुमार सिंह ने जॉइनिंग किया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमारा एसबीआई वैक्सीनेशन में आगे चल रहा है और हमारे सेंटर पर लगभग 92 परसेंट लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है वही आज चंद्र भूषण कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि को वैक्सीनेशन सेंटर का एसबीआई के मुख्य कार्यालय में उद्घाटन किया और मीडिया के माध्यम से संदेश पहुंचाते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है हमारे समस्त कर्मचारी का वैक्सीनेशन हूं और वही आमजन से हमारा सामंजस्य अच्छा बना रहे हम बेहतर सर्विस देने को तत्पर है |
एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर कचहरी एसबीआई आंचलिक कार्यालय के पीछे में किया गया है। उद्घाटन नए उपमहाप्रबंधक श्री चंद्र भूषण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर चंद्र भूषण कुमार डीसीएम के अलावा अवंतिका सिंह समाचार अखिलेश तिवारी संतोष कुमार प्रशांत कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment