✍️रोटरी काशी की तरफ से डेक्सटॉप व आगामी कक्षा के लिए किसको मिला स्कूल फीस? जाने विस्तृत में...

 


 स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सपोर्ट व सहयोग करें: अंकुर पटेल) 

👉(Google pay या Phone pay 9451268245)   

वाराणसी:-रविवार 5 दिसंबर को रोटरी काशी की तरफ से दो बच्चियां स्नेहा पांडेय एवं आर्या पांडेय पुत्री मनोज पांडेय जो क्रमश कक्षा 6 व 8 में है को इनके आगामी कक्षा 12 तक के पढाई के लिए स्कूल फीस रोटरी काशी के रो. आयुष्मान सुरेका के द्वारा देने का सुनिश्चित किया गया।  


👉आयुष्मान सुरेका ने कहा की समाज में हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर एक दूसरे की मदद कर नेक कार्य करनी चाहिए। 

👉इस अवसर पर रोटरी काशी के सचिव रो. अरुण तिवारी की तरफ से दोनों बच्चियों के लिए डेक्सटॉप(कंप्यूटर) प्रदान किया गया। 

👉इस अवसर पर रोटरी काशी के सदस्य एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार जायसवाल,रो. श्याम जी रस्तोगी, रो. अनिल वर्मा ,  रो. अश्वनी श्रीवास्तव, रो. पूनम अग्रवाल,अनूपमा जायसवाल, विजया तिवारी, विवेचना वर्मा  एवं मंगल आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता