✍️ नफरत के सौदागरो को मोहब्बत का पैगाम पसंद नहीं : अशोक सिंह
मणिपुर में अस्सी दिन से लगातार हो रही हिंसा आगजनी व खूनखराबे में लगभग 200 से ज्यादा लोग मारे गए एक लाख से अधिक लोग टेंट में जीवन यापन कर रहे हैं तथा इतने लोग दूसरे राज्यों में भाग कर विस्थापित की जिंदगी जी रहे हैं। 3000 घर जला दिए गए उन घरों में रहने वाले जिंदा हैं या जल कर मर गये कुछ पता नहीं डबल इंजन की सरकार मणिपुर का " म " अक्षर भी बोलने को तैयार नहीं और साथ में मणिपुर का कोई आंकड़ा भी पेश नहीं कर रही है ऐसी परिस्थिति में मणिपुर में अमन चैन कायम करने के लिए मोहब्बत का पैगाम लेकर मणिपुर जा रहे राहुल गांधी जी का रास्ता भाजपा की डबल इंजन सरकार ने रोक दिया है ।
👉उपरोक्त कथन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने अपने धौरहरा आवास पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं । प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने आगे कहा कि भाजपाई नफरत के सौदागर है इन्हें मोहब्बत का पैगाम पसंद नहीं है क्योंकि भाजपा देश में नफरत फैलाकर वोट का ध्रुवीकरण करना चाहती हैं जैसा कि हमेशा करते चले आ रहे हैं लेकिन देश की जनता सब समझ गई है और जनता भाजपा की नफरत की दूकान को बंद कर कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान खोलने जा रही है । इससे भाजपाई तिलमिला गए हैं क्योंकि भाजपाईयों को मालूम है कि यदि एक बार भी मोहब्बत की दुकान चल पड़ीं तो मेरे नफरत की दूकान हमेशा के लिए सील हों जायेगी ।
👉 बेबाक लेख प्रकाशन के लिए सम्पर्क करे व्हाट्सएप करे ---- 9451268245
👉 Support and contribute
👉 Google pay & Phonepe: (9451268245)
Comments
Post a Comment