✍️✍️ चुनाव UPDATE BBA 2025: तीसरे शुक्रवार VOTING, COUNTING चौथे रविवार

 ""BBA व CBA की मतगणना एक ही दिन 22 दिसंबर""

वाराणसी: दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/महामंत्री कक्ष में दी बनारस बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण व प्रबन्ध समिति की बैठक पूर्व सूचनानुसार आहूत की गई, जिसमें सर्व सम्मति से वर्ष 2025 के लिये होने वाली वार्षिक चुनाव के लिये मतदान की तिथि 20 दिसंबर एवं मतगणना की तिथि 22 दिसंबर को नियत की गयी। 



👉 साथ ही साथ बैठक में सर्व सम्मति से वार्षिक चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये वरिष्ठ समिति का भी गठन किया गया। 



👉 बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ समिति पूर्ववत रखते हुये कोई भी परिवर्तन नहीं किया जायेगा, जिसमें चुनाव कमेटी के चेयरमैंन अशफाक अहमद (एडवोकेट) व वरिष्ठ समिति सदस्य क्षत्रधारी सिंह (एडवोकेट), राधे मोहन त्रिपाठी (एडवोकेट),अवधेश कुमार कुशवाहा (एडवोकेट) व धर्मेन्द्र नाथ शर्मा "गुड्डू (एडवोकेट) यथावत वरिष्ठ समिति में बने रहेगें।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता