Posts

Showing posts from February, 2022

✍️हार्ट अटैक के कारण जाने माने मुशायरा आयोजक भर्ती

Image
वाराणसी :- सामाजिक कार्यकर्ता व जाने माने ऑल इंडिया मुशायरा के आयोजक  व ब्यक्तित्व के धनी अशफाक मेमन की अचानक हार्ट अटैक के कारण हालत गम्भीर होने में पर परिजनों द्वारा महमूरगंज गैलेक्सि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। संज्ञान आते ही उत्तरप्रदेश बार कॉउन्सिल के पूर्व चैयरमेन व सदस्य हरिशंकर सिंह पहुँचकर मुलाकात की और स्वास्थ्य सुधार व लम्बे आयु की कामना की। उक्त दौरान अधिवक्ता हरिशंकर सिंह के जूनियर अख्तर मेमन अधिवक्ता भी  मौजूद रहे।

✍️रोटरी इंटरनेशनल के 117 वीं वर्षगांठ पर रोटरी काशी ने मतदाता जागरूकता अभियान किया

Image
  वाराणसी :- रोटरी काशी ने अपने मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में गणपति रेजिडेंसी सोसायटी, मंडुआडीह में लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी 7 मार्च को विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान में सहभागिता का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के 117वी वर्षगांठ  सदस्यों ने केक काटकर मनाया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीडीजी संजय अग्रवाल एवं हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के प्राचार्य रो. (डॉ) अनिल प्रताप सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।  कार्यक्रम का संचालन रोटरी काशी के अध्यक्ष रो. (डॉ) बृजेश जायसवाल एवं सचिव रो. अरुण तिवारी ने किया। स्वागत रो. अनिल वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन रो. राम पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में रोटरी काशी के रो. अश्वनी श्रीवास्तव, रो. श्याम जी रस्तोगी, रो.आयुष्मान सुरेका, रो. सुधीर जरीवाला, रो.महेश गुलाटी, रो. सीए रमेश गुप्ता, रो. अमरेश पांडेय, रो.डॉ विजय पाराशर, रो. श्रेयांश द्विवेदी, रो. सुभाष कपूर, रो. माजिद खान, रो. संजीव कपूर, रो.भानु पांडेय, रो.फारुख खान, रो. राजेश गुप्ता, रो. सुभाष सिंह, रो. रमा शंकर जायसवाल, रो. (डॉ) ए पी राय, रो. अक्षय मित्तल,...

✍️प्रो. रेखा बनी समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष

Image
  वाराणसी :- उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम –1973 की धारा – 49 एवं परिनियम खंड – 2.20 के अधीन चक्रानुक्रम में वरिष्ठताक्रम एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी जी के आदेशानुसार प्रो. रेखा को बुधवार को समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. रेखा की शिक्षा-दीक्षा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है। स्नातक में सर्वोच्य स्थान प्राप्त करने वाली एम. ए. मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र की मेधावी छात्रा रहीं। इन्होंने बी.एड., नेट, पी.एच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्राप्त की हैं। इनका विशेषीकरण ग्रामीण समाजशास्त्र, सामाजिक जनांकिकी एवं सामाजिक शोध है। इनके अध्यापन कार्य की यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से 2001 से प्रारंभ हुई। विश्वविद्यालय के विभिन्न समितियों में रहते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक कार्य करती रही हैं जिसमें अध्यक्ष महिला यौन उत्पीड़न प्रतिषेध समिति, समन्वयक एंटी-रैगिंग समिति, वर्तमान समय में विश्वविद्यालय की एस.सी./ एस.टी. प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भी हैं। प्रो. रेखा की अब तक 6 प...

✍️एसडीएमए नियमों और जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति के अधीन राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की बैठकों, रैलियों और रोड शो की अनुमति है

Image
  अब 50 प्रतिशत की सीमा में ढील दी गई है आज, चुनाव आयोग ने देश में और विशेष रूप से मतदान वाले राज्यों में COVID की स्थिति की समय-समय पर समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से प्राप्त अद्यतन जानकारी के अनुसार, COVID मामलों में पहले ही काफी गिरावट आई है (21 जनवरी, 2022 को 3.47 लाख आज की स्थिति में केवल लगभग 13.4 हजार) और देश में न्यूनतम स्तर पर आ गए हैं। रिपोर्ट किए गए मामलों में भी, सबसे अधिक मामले गैर-चुनाव वाले राज्यों से हैं। विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और मणिपुर के मतदान वाले राज्यों में, 22 जनवरी, 2022 को कुल मामलों की संख्या 16.7 हजार से अधिक थी, जो 22 फरवरी, 2022 को लगभग 500 मामलों में आ गई है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि चुनाव वाले राज्यों में COVID मामलों की संख्या बहुत कम हो गई है, आयोग, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित तरीके से तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रचार पर प्रतिबंधों में ढील देता है: 1. अब आयोग ने राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों को एसडीएमए नियमों के अधीन अपनी बैठकें और रैलियां आयोजित करने की अनुमति दी है। जगह की केवल 50 प्रतिश...

✍️गोलबद्ध होकर अधिवक्ताओं ने ली शपथ

Image
Varanasi :- वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार परिसर में पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने गोलबद्ध होकर मतदान करने के लिए शपथ लिया। सेंट्रल बार के महामंत्री अश्वनी राय ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। सभी को मत देने का अधिकार है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यह देश लोगों की ओर से चुनी गई सरकार से चलता है। देश में केंद्र सरकार हो या किसी भी राज्य की, इसे लोग ही अपने वोट का इस्तेमाल करके ही बनाते हैं। वोट का अधिकार हमें बहुत ही संघर्ष के बाद मिला है। इसलिए देश के हरेक नागरिक का वोट डालना दायित्व बनता है। प्रत्येक मतदाता को अपने वोट का इस्तेमाल हर हालत में करना चाहिए। लेकिन वोट का इस्तेमाल भी सोच समझकर ही करना चाहिए। ऐसे प्रत्याशी को ही वोट किया जाना चाहिए, जोकि अपने हलके के विकास के लिए काम करे। लोगों के सुख दुख में शामिल हो। उनकी दिक्कतों को दूर कर सके। कभी भी मतदान का इस्तेमाल किसी के अंडर प्रैशर होकर या किसी लाभ से प्रभावित होकर नहीं करना चाहिए। यह चुनाव पांच साल के बाद ही आते हैं। गलत वोट का प्रयोग करके गलत प्रत्याशी का ही चयन होता है। जिसके लिए बाद में पांच साल तक प...

✍️हरिश्चंद्र प्रोफेसर डॉ गीता रानी ने लगाए गम्भीर आरोप

Image
Varanasi :- वाराणसी दक्षिणी विधानसभा से चुनाव में ताल ठोक रही डॉ गीता रानी हरिश्चंद्र की प्रोफ़ेसर का पर्चा निरस्त किए जाने पर लगाए कई गंभीर आरोप। 👉पत्रकार से साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वह दक्षिणी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए जब से प्रचार प्रसार कर रही थी तभी से हिंदुओ का वोट कट जाने के डर से उनको चुनाव लड़ने से मना किया जाने लगा। उनका कहना है कि मैंने 10 दिनों से डोर टू डोर प्रचार करना शुरू कर दिया था। नीलकंठ तिवारी के लोगों द्वारा मुझे मना किया गया कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा से लड़ेंगे तो हमारा हिंदू का वोट कटेगा। मैंने उनका नहीं सुना 17 तारीख को नामांकन किया था और मुझे फोन किया गया आप ऐसा कीजिए कि नामांकन तो हो गया है आप बैठ जाइए नहीं तो हिंदू वोट कट जाएगा नहीं तो नामांकन रद्द किया जाएगा। मैंने एक अच्छा अधिवक्ता किया था नामांकन के लिए उसमें कोई कमी नहीं थी। जानबूझकर वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुझे जानबूझकर उलझाया गया, अंदर नहीं जाने दिया गया, जब 11:15 बज गया तब मैं अंदर गई, तब रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि आपका टाइम खत्म हो गया हैं, मैं नहीं ले सकता। फिर एक वकील के जरिए पता च...

✍️अधिवक्ता ने लगाया डीएम और पुलिस कमिश्नर पर पक्षपात करने का आरोप

Image
👉""केन्द्रिय चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के विधानसभा महासचिव नागेन्द्र कुमार यादव ने लिखा पत्र"" वाराणसी । वाराणसी जनपद के अधिवक्ता नागेंद्र कुमार यादव ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी और पुलिस कमिश्नर वाराणसी पर आरएसएस और भाजपा के साथ मिलकर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए उक्त अधिकारियों को वाराणसी जनपद से स्थानांतरित करने की मांग करते हुए पत्र केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखा है ।  बता दें की उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में विधानसभा आम चुनाव 2022 के चुनाव का काम तेजी से चल रहा है और वाराणसी समेत आसपास के जिलों में 7वें चरण में 7 मार्च को मतदान होना है जिसके लिए वाराणसी में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है । दिनांक 14/02/2022 को वाराणसी जनपद के शिवपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबन्धन के साझा प्रत्याशी अरविंद राजभर अपने पिता ओम प्रकाश राजभर के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे। नामांकन के दौरान भाजपा समर्थित कुछ तथाकथित अधिवक्ताओं के समूह ने पुलिस और जिला प्रशासन की मौजूदगी में ओम प्रक...