✍️CBA: बार के सदस्यता से होगी तिथि मान्य
VARANASI : दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव में प्रत्याशियों के लिए वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष राधेलाल श्रीवास्तव एवं सदस्य केशर राय,अजय कुमार श्रीवास्तव, जे०पी० सिंह, महफुज आलम व सन्तोष कुमार सिंह ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि चुनाव में जो प्रत्याशी अपने-अपने पदो पर नामांकन करेगें उनकी नियमित वकालत की तिथि दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन की सदस्यता की तिथि से मान्य किया जायेगा। 👉साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों के साथ अपनी पासपोर्ट साईज फोटो साफ एवं रंगीन एक छोटे लिफाफे में फोटो के पीछे अपना नाम लिखकर दाखिल करेगें ।