Posts

Showing posts from November, 2022

✍️CBA: बार के सदस्यता से होगी तिथि मान्य

Image
VARANASI : दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव में प्रत्याशियों के लिए वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष राधेलाल श्रीवास्तव एवं सदस्य केशर राय,अजय कुमार श्रीवास्तव, जे०पी० सिंह, महफुज आलम व सन्तोष कुमार सिंह ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि चुनाव में जो प्रत्याशी अपने-अपने पदो पर नामांकन करेगें उनकी नियमित वकालत की तिथि दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन की सदस्यता की तिथि से मान्य किया जायेगा। 👉साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों के साथ अपनी पासपोर्ट साईज फोटो साफ एवं रंगीन एक छोटे लिफाफे में फोटो के पीछे अपना नाम लिखकर दाखिल करेगें ।

✍️ CBA:जानिए कुल कितने फॉर्म लिए गए और क्या है मतदाताओ की संख्या

Image
Varanasi: दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव में अंतिम दिन कुल 87 फॉर्म लिए गए।  👉दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी में कुल 6255 मतदाता है। जिसमें से Life member 4432 और Old member 1823 हैं।

✍️ Welfare प्रमाण पत्र बनाने की जॉच प्रक्रिया शुरू

Image
वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी में वर्ष 2022 में जमा किए गए वेलफेयर फॉर्म की जॉच प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। जॉच प्रक्रिया के उपरान्त सही पाए जाने पर पहले वर्ष 2022 में जमा किए गए लोगो का वेलफेयर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। तदोपरान्त वर्ष 2021 में जमा किए गए फॉर्म पर विचार कर प्रमाण पत्र जारी होगा । इसी प्रकार एक एक वर्ष पूर्व का जारी किया जाएगा।

✍️ BBA उपाध्यक्ष पद के दुविधा को एल्डर कमेटी ने किया दूर

Image
वाराणसी: बीबीए वार्षिक चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न पदों पर प्रत्यासी बड़े गर्म जोश के साथ प्रचार प्रसार में लग गए। वही उपाध्यक्ष पद को लेकर कुछ प्रत्यासियो में दुविधा भी थी। कुछ प्रत्यासी अपना प्रचार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कर रहे थे। 👉एल्डर कमेटी के वरिष्ठ समिति व चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष पद केवल दो ही पद है, जिसमे से एक पद वरिष्ठ उपाध्यक्ष व दूसरा उपाध्यक्ष है। इसके अलावा कोई कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद नही है।  👉चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि जो भी प्रत्यासी उपाध्यक्ष के पद पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष अपने नामांकन फार्म पर भरेगा उसका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। वार्षिक चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को संविधान के आर्टिकल 14 के उपखण्ड 8 के अनुसार किसी भी पद पर चुनाव लड़ने के लिए दी बनारस बार एसोसिएशन की कम से कम 10 वर्ष की सदस्यता अनिवार्य होगी।

✍️ काशी कचहरी में अधिवक्तगण ने मनाई शहीद दिवस

Image
Varanasi: कचहरी परिसर में 15 वर्ष पूर्व हुए बम धमाके के विरोध में बुधवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने की सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन ने घोषणा की। यह जानकारी दोनों बार एसोसिएशन के महामंत्री अश्वनी कुमार राय व रत्नेश्वर पांडेय ने दी।  👉उधर, बम ब्लास्ट की बरसी की पूर्व संध्या पर कैंडिल मार्च निकालकर अधिवक्ताओं ने अपने तीन साथियों को याद भी किया। इस दौरान अधिवक्ताओ ने शहीद अधिवक्ता भोलानाथ सिंह, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, बुद्धिराज पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 👉बता दे की उत्‍तर प्रदेश में आज से डेढ़ दशक पूर्व फैजाबाद वर्तमान में अयोध्‍या नाम और लखनऊ के साथ ही वाराणसी की कचहरी में आतंकवादियों द्वारा सीरियल बम धमाकों ने पुलिस प्रशासन की नीद उड़ा दी थी। वाराणसी की कचहरी में 23 नवंबर 2007 को बम धमाका हुआ तो इस धमाके में तीन अधिवक्ताओं समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में कचहरी में मौजूद 50 से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। तब से कचहरी परिसर में सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया था। आतंकी घटनाओं को लेकर पुलिस और प्रशा...

✍️ सूदखोर के मामले में अभियुक्त की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त

Image
Varanasi (UP):  प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश किरन पाल सिंह की अदालत ने सूदखोर के मामले में अभियुक्त  बृजमोहन तिवारी पुत्र स्व० बलभद्र तिवारी, निवासी ककरमत्ता उत्तरी थाना मण्डुवाडीह वाराणसी की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दी। 👉 अदालत में अभियोजन की ओर से विद्वान जिला शासकीय अधिवक्ता,फौजदारी आलोक चंद शुक्ला, हिमांचल सिंह व वरुण प्रताप सिंह ने अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध किया। 👉अभियोजन कथानक के अनुसार कहा गया कि अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा को व्याज पर दो लाख रूपये देने के बदले वादी की पत्नी के लगभग 140 ग्राम वजन के गहन (हार, कंगन, कान की बाली इत्यादि) गिरवी रख लेने तथा ब्याज की धनराशि प्राप्त करने के बावजूद उक्त जेवरात को वापस न करना कहा गया है एवं वादी की पत्नी द्वारा सिक्योरिटी के रूप में दिये गये चेकों में कूटरचना करके दो लाख रुपये निकालने की कोशिश करने व चार लाख रूपये रंगदारी मांगने तथा न देने पर जान से मारने की धमकी देना भी बताया गया है।अभियुक्त प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामित है। मामले में अभी विवेचना प्रचलित है। 👉अभियुक्त के द्वारा अग्र...

✍️अधिवक्ता को भी मिले आयुष्मान योजना का लाभ , जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
Varanasi: आयुष्मान योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही  योजना में अधिवक्ता समाज को शामिल करने के लिए अधिवक्ता समाज ने भी आवाज उठाया है सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व महामंत्री अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी वाराणसी को हजारों अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया इस मांग पत्र के माध्यम से अधिवक्ताओं ने मांग की है की जो योजना भारत सरकार ने पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना को लागू कर केप्रधानमंत्री बने सभी देशवासियों को लाभ पहुंचाने का सकारात्मक कार्य किया है लेकिन दुर्भाग्य ये है कि उस योजना में अधिवक्ता समाज अभी तक वंचित है जबकि अधिवक्ता समाज को इस योजना की बहोत आवश्यकता है तमाम ऐसे अधिवक्ता है जो बीमार होने पर अपना इलाज कराने में सक्षम होते हैं ऐसे में अगर यह योजना का लाभ अधिवक्ता समाज को दिया जाए तो अधिवक्ताओं को एक बड़ी मदद मिल सकेगी जिलाधिकारी के माध्यम से विधिक मंत्री को प्रधानमंत्री को और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी से अधिवक्ताओं ने यह मांग कि...

✍️ होटल व्यवसायी पर हमले के आरोपित को मिली जमानत

Image
वाराणसी: होटल में घुसकर होटल व्यवसायी व उसके परिजनों से लूटपाट करने व जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपित को जमानत मिल गयी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने हिरामनपुर, सारनाथ निवासी आरोपित धर्मेंद्र पटेल को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  👉 अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व अजय पाल ने पक्ष रखा।   👉अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी पवन कुमार पांडेय ने सारनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि सारनाथ तिराहे पर स्थित उसके होटल के सामने कई दिनों से अवैध रूप से जितेंद्र पटेल द्वारा ट्रकों से गिट्टी, बालू गिरने का कार्य किया जा रहा था। उसी क्रम में 11 सितम्बर 2022 को भी जितेंद्र पटेल द्वारा गिट्टी, बालू गिराया जा रहा था। जिससे काफी धूल उड़ने लगा तो वादी ने जितेंद्र पटेल को मना किया। जिस पर वह उग्र हो गया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ ही अपने साथियों रजनीश पटेल, रवि पटेल, धर्मेंद्र पटेल व ओमप्रकाश के साथ ही 8-10 लोगों के साथ वादी के होटल में घुसकर वादी व उसके भतीजे हरिओम पाण्डे...

✍️दुष्कर्म के मामले में जिम संचालक को मिली जमानत

Image
वाराणसी: नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर युवती से दुष्कर्म करने व उसका अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपित जिम संचालक को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने नरिया, लंका निवासी आरोपित प्रशांत कुमार सिंह को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  👉अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, वरुण प्रताप सिंह, संतोष सिंह व शिवानंद सिंह ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी ने एक अक्टूबर 2022 को सारनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वर्ष 2016 में स्कूल में काम करने के दौरान उसके सहयोगी ने उसकी मुलाकात नरिया, लंका निवासी प्रशांत कुमार सिंह से कराई थी। जिसके बाद प्रशांत उसके घर आना-जाना शुरु कर दिया। इस बीच जनवरी 2017 में प्रशांत उसके घर आया और नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद जब उसने विरोध किया तो उसकी अश्लील फोटो व वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। जिससे डर कर वह शांत हो गयी और कहीं शिकायत नहीं किया। बाद में उसने एक जि...

✍️ धोखाधड़ी के आरोपित को मिली जमानत

Image
वाराणसी: धोखाधड़ी कर मृत पिता का फर्जी हस्ताक्षर कर कार को अपने नाम करवा लेने के मामले में आरोपित को जमानत मिल गई। जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने भेलूपुर निवासी संदीप कुमार गुप्ता को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  👉""अदालत में बचाव पक्ष की अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन पक्ष के अनुसार भेलूपुर निवासी दुर्गेश गुप्ता ने कोर्ट के माध्यम से भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था की पिता की मृत्यु के बाद उसके व उसके भाई संदीप गुप्ता के बीच सभी चीजों का बराबर-बराबर बटवारा हो गया था। सिर्फ एक कार जो पिता के नाम पर थी, वह ऐसे ही पड़ा था। इस दौरान उसके भाई संदीप गुप्ता ने पिता को जीवित दिखाते हुए फर्जी कागजात तैयार कराकर उक्त कार को परिवहन विभाग से अपने नाम पर हस्तांतरित करवा लिया। जिसके बाद वह खुद गाड़ी का मालिक बन गया।

✍️आत्महत्या करने के लिए उकसाने व डीपी एक्ट के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत

Image
""अभियुक्त की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शर्मा एवं श्री ओम त्रिपाठी ने पक्ष रखा"" Varanasi: सत्र न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अभियुक्त पंचम सोनकर पुत्र स्वर्गीय कल्लू सोनकर निवासी महावीर मंदिर थाना कैंट वाराणसी को डीपी एक्ट व धारा 306 आईपीसी में जमानत दे दी। 👉 अभियुक्त की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शर्मा एवं श्री ओम त्रिपाठी ने पक्ष रखा।  👉वादी मुकदमा राहुल सोनकर द्वारा न्यायालय में अपने अधिवक्ता के जरिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 156 (3) द०प्र०सं० के आधार पर पुलिस थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज की गयी है कि प्रार्थी की छोटी बहन गौरी की शादी अनिल सोनकर उर्फ टार्जन पुत्र पंचम सोनकर के साथ होना निश्चित हुआ था। शादी के बाबत छेका-छेकी व मंगनी की रस्म हो चुकी थी। पंचम सोनकर उर्फ बलभू द्वारा अपनी पुत्री पुष्पा उर्फ तोफा की शादी तय होने के बाद शादी की तारीख तय करने की बात कही गयी थी। शादी तय होने के बाद से प्रार्थी के परिवार एवं जहाँ शादी होनी थी अच्छे सम्बन्ध थे तथा बराबर बातचीत होती रहती थी। अनिल सोनकार ...