✍️ Story of Bhimrao Ambedkar
आज बात करेंगे एक महान व्यक्ति के विषय में, सन 1891 में रत्नागिरी नामक स्थान महाराष्ट्र के वह भूमि जहां जन्म हुआ किसका? एक Profound Powerful दलित लीडर का, एक ऐसे शक्तिशाली पॉलिटिशन, Women Emancipator, एक Economist, एक Prolific Writer, एक Theorist, एक ऐसे महान व्यक्ति जो कि Buddhist का Revivalist था | Human Rights Profounder, Eminent Scholar, Razor Sharp Intelligence. नाम था इनका बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ramji Ambedkar) छोटी उम्र में ही ये रत्नागिरी से सातारा नाम के स्थान महाराष्ट्र के अंदर जो पुणे के नजदीक है यहां शिफ्ट हो गए, क्योंकि इनकी माता का देहांत छोटी उम्र में हो गई | बचपन से ही बड़ी दिल को दहला देने वाली, दुखी कर देने वाली, एक बच्चे को आतंकित पीड़ित कर देने वाली, तंग करने वाली, परेशान करने वाली कठिनाइयों के दौर से गुजरे | छोटे थे पढ़ना चाहते थे अपने पिता से बहुत रिक्वेस्ट करते थे, लेकिन क्योंकि दलित समाज में एक महार जाति में इनका जन्म हुआ तो कोई इनको पढ़ने की सुविधा नहीं दि | वहां पर आम बच्चों के साथ इनको पढ़ने नहीं दिया जाता था | पिता ने ...