Posts

Showing posts from April, 2023

✍️ Story of Bhimrao Ambedkar

Image
आज बात करेंगे एक महान व्यक्ति के विषय में, सन 1891 में रत्नागिरी नामक स्थान महाराष्ट्र के वह भूमि जहां जन्म हुआ किसका? एक Profound Powerful  दलित लीडर का, एक ऐसे शक्तिशाली पॉलिटिशन, Women Emancipator, एक Economist, एक Prolific Writer, एक Theorist, एक ऐसे महान व्यक्ति जो कि Buddhist का Revivalist था | Human Rights Profounder, Eminent Scholar, Razor Sharp Intelligence. नाम था इनका बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ramji Ambedkar)  छोटी उम्र में ही ये रत्नागिरी से सातारा नाम के स्थान महाराष्ट्र के अंदर जो पुणे के नजदीक है यहां शिफ्ट हो गए, क्योंकि इनकी माता का देहांत छोटी उम्र में हो गई | बचपन से ही बड़ी दिल को दहला देने वाली, दुखी कर देने वाली, एक बच्चे को आतंकित पीड़ित कर देने वाली, तंग करने वाली, परेशान करने वाली कठिनाइयों के दौर से गुजरे | छोटे थे पढ़ना चाहते थे अपने पिता से बहुत रिक्वेस्ट करते थे, लेकिन क्योंकि दलित समाज में एक महार जाति में इनका जन्म हुआ तो कोई इनको पढ़ने की सुविधा नहीं दि | वहां पर आम बच्चों के साथ इनको पढ़ने नहीं दिया जाता था | पिता ने ...

✍️ वाराणसी के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर कानपुर पहुंचे

Image
👉 बता दें कि कानपुर के अधिवक्ताओं द्वारा विगत कई दिनों से चल रहे हड़ताल के समर्थन मे वाराणसी के अधिवक्ता भी बुधवार को शामिल हुए   कानपुर : दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन एवं बनारस बार एसोसिएशन ने कानपुर केअधिवक्ताओं द्वारा विगत कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल के समर्थन में वाराणसी के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभुनारायण पांडेय बनारस बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष पं०धीरेन्द्र नाथ शर्मा अजय कृष्ण दुबे के नेतृत्व में लगभग 10अधिवक्ता आज सुबह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से कानपुर १०-३०पर पहुंचें। जहां कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित महापंचायत में शिरकत कर आंदोलन को बल प्रदान करते हुए वहां लगभग सभी जिलों के अध्यक्ष/महामंत्री अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।कानपुर में अधिवक्ता सम्मेलन हेतु विशालकाय मंच तैयार किया गया था जिसपर बार कौंसिल आफ उ०प्र०के तीन सदस्यों सहित कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री को स्थान दिया गया था। कानपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार त्रिपाठी ने सम्मेलन...

✍️ Varanasi नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी

Image
वाराणसी। नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत हो चुकी है। आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया संपादित की जाएगी।      उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी (प्रशासन)/उपजिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) रण विजय सिंह ने बताया कि नगर निगम वाराणसी महापौर/पार्षद एवं नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष/सदस्य निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) द्वारा 11 अप्रैल, 2023 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 तक पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 03 बजे तक होगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 18 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11 से कार्य समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी का दिनांक व समय 20 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। मतदान 4 मई 2023 को पूर्वाहन 07 बजे से अपराहन 06 बजे तक होगा .। इसी के साथ ही जनपद में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो ग...

✍️ अभिनेत्री आकांक्षा दूबे प्रकरण: फ़ास्ट ट्रैक़ कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Image
👉 आरोपी समर सिंह के अधिवक्ता अनुज यादव,विकास यादव व आशीष सिंह है,जो आरोपी के तरफ से रखेंगे कोर्ट में अपना पक्ष वाराणसी : सिविल जज फ़ास्ट ट्रैक़ कोर्ट सौरभी पाठक की अदालत ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दूबे आत्महत्या  प्रकरण में जेल भेजे गए भोजपुरी अभिनेता समर सिंह को पुलिस रिमांड आवेदन की प्रति उपलब्ध कराने के लिए  मंगलवार को जिला कारागार से कोर्ट में तलब किया है, अदालत में समर सिंह को 72 घंटे पुलिस रिमांड पर देने के लिए विवेचक की तरफ से शनिवार को दिए गए आवेदन पर सुनवाई शुरू होते ही आरोपी समर सिंह के अधिवक्ताओं अनुज यादव,विकास यादव व आशीष सिंह ने कहा कि पुलिस रिमांड संबंधी आवेदन कि प्रति आरोपी को उपलब्ध कराई जाय ताकि आपत्ति दाखिल की जा सके। अदालत ने इस पर सुनवाई के बाद आरोपी को जिला कारागार से पुलिस रिमांड के आवेदन की प्रति उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को तलब किया है। बता दें कि इस मामले में आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाकर शनिवार को रिमांड मजिस्ट्रेट तृप्ति सिंह की कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ से 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जे...

✍️ अवधेश राय हत्याकांड: मुख़्तार की तरफ से मूल पत्रावली तलब करने का आवेदन खारिज, आज से होगी बहस

Image
  वाराणसी : चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामले में मूल पत्रावली को इलाहाबाद (प्रयागराज) जिला न्यायालय से तलब करने के लिए आरोपी पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की तरफ से दिए गए आवेदन को सोमवार को अदालत ने खारिज कर दिया ।  विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन इस मुकदमे में आरोपी मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी राकेश न्यायिक के खिलाफ इलाहाबाद जिला न्यायालय में लंबित मुकदमे की मूल पत्रावली को तलब करने का अनुरोध किया था, जिस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने आपत्ति की थी।  अदालत ने दोनों पक्षो की दलील सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि बहस के स्तर पर भिन्न पत्रावली पर उपलब्ध अभियोजन प्रपत्रों  से संबंधित किसी संभावित नवीन या विपरीत तथ्य को इस पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर विचारित किया जाना विधि सम्मत नहीं है। साथ ही कथित पत्रावली  को इस न्यायालय से तलब किये जाने पर दोनों में अग्रेतर कार्यवाही अनावश्यक रूप से विलंबित ...

✍️ UP में 2 चरणों मे होंगे निकाय चुनाव,जानिए कब है चुनाव

Image
लखनऊ : यूपी में निकाय चुनाव के लिए सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। महापौर व अध्यक्ष की सीटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीँ उत्तर प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में 4 मई व 11 मई को होगा मतदान होना है। जिसके बाद 13 मई को मतगणना होगी। 👉 पहले चरण (4 मई 2023) में इन जिलों में होगा चुनाव शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर। 👉 दूसरा चरण (11 मई 2023) में इन जिलों में चुनाव मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्ध...

✍️ SC/ST Act में अभियुक्त की जमानत मंजूर

Image
अंकुर पटेल वाराणसी :  विशेष न्यायालय (एस०सी०/ एस०टी०) एक्ट के न्यायाधीश ने अभियुक्त शिवकुमार मौर्य उर्फ रामकुमार पुत्र खरपतृ निवासी नई बस्ती सिंहाबीर थाना रामनगर जिला वाराणसी को अन्तर्गत धारा 323, 504, 506 भा0दं०सं० एवं धारा 3(1) (10) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम में जमानत दे दी। 👉बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्रीकान्त प्रजापति व संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा।  👉अदालत में अभियुक्त के अधिवक्ता ने तर्क रखा गया कि उसे गलत ढंग से झूठा फंसाया गया है तथा उसके द्वारा कोई मारपीट नहीं की गयी और न ही गाली व जान से मारने की धमकी दी गयी और न ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। 👉संक्षेप में अभियोजन कथानक इस प्रकार है कि परिवादी कैलाश नाथ पुत्र स्वo जीऊत राम निवासी मकान नम्बर 1/272 नई बस्ती बघेली टोला थाना रामनगर जिला वाराणसी द्वारा अभियुक्तगण शिवकुमार मौर्या, राजकुमार मौर्या, हीरा वर्मा, रामजनम यादव, शिवचरन रामजन्म सिंह तथा चार अज्ञात के विरूद्ध न्यायालय में प्रार्थनापत्र धारा 156 (3) द०प्र०सं० के अन्तर्गत इस कथन के साथ प्रस्तुत...

✍️ दुष्कर्म के मामले में महिला को मिली जमानत

Image
वाराणसी : नाबालिग छोटी बहन को बहला-फुसलाकर अपने पति से उसके साथ दुष्कर्म करवाने की साजिश रचने के मामले में आरोपित महिला को कोर्ट से राहत मिल गयी। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) अनुभव द्विवेदी की अदालत ने ककरमत्ता निवासिनी महिला नासरीन बेगम को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया।  अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, मेराज फारूकी, बृजपाल सिंह यादव ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन पक्ष के अनुसार वादिनी मुकदमा ने 12 अप्रैल 2019 को मंडुआडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसकी बहन नसरीन बेगम की शादी अनवर अली नामक व्यक्ति के साथ हुई थी। अनवर अली एक फरेबी व धोखेबाज किस्म का व्यक्ति है। उसकी बहन नसरीन बेगम ने उसे करीब दो साल पहले बहला-फुसलाकर अपने पति अनवर अली के पास ले गयी। जिसके बाद अनवर अली ने प्रार्थिनी को जमीन खरीदने का झांसा देकर 8 फरवरी 2016 को अपने साथ कचहरी ले गया और वहां निकाहनामा तैयार करवाकर उस पर उसकी फोटो लगाकर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिया। जबकि वादिनी का कभी उसके साथ निकाह नहीं हुआ था। इसी दौरान वह उसके स...