✍️ गैंग रेप व अप्राकृतिक यौन संबंध व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी में पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर पर पति व उसके दोस्त के ऊपर गैंग रेप व अप्राकृतिक यौन संबंध व अन्य गंभीर धाराओं में थाना बड़ागांव में मुकदमा दर्ज किया गया। बता दे की पीड़िता के द्वारा थाना बड़ागांव में तहरीर दिया गया था, परन्तु कोई कार्यवाही न होने से पीड़िता ने अपने अधिवक्ता पी.के गुप्ता, कात्यायन यादव व आनन्द कुमार के जरिए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के यहां तहरीर दिया था,जिस पर थाना बड़ागांव द्वारा पीड़िता के पति व पति के दोस्त के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पीड़िता का आरोप है की उसका पति प्रदीप चौरसिया पुत्र मधुसूदन चौरसिया निवासी रामकुण्ड लक्सा वाराणसी से शादी हुई थी। उक्त शादी प्रेम विवाह अर्न्तजातीय हुई थी। पति वशीकरण की पढ़ाई कर डिप्लोमा किया है, बाद मे पता चला कि उसका पति अपने ज्ञान का दुरुपयोग करता है। उसका पति वशीकरण का अपने पत्नी के उपर प्रयोग करता है और नाना प्रकार से तंग व प्रताड़ित करता है। पति अपने दोस्त अजीत के साथ मिलकर अपने ज्ञान का दुरुपयोग करते हुए एक राय होकर दोस्त अजीत के सहयोग से वाथरुम व बेडरूम में गोपनीय कैमरा और माइक्रो फोन लगा कर प्रार्थिनी व पति की बाते सुनता था और पति के कहने पर अजीत प्रार्थिनी की नहाते हुए नग्न तस्वीर और बेडरूम की अर्धनग्न दोनो की तस्वीरे निकाल कर प्रार्थिनी को दिखाता था और ब्लैकमेल करता था। पति व प्रार्थिनी का समस्त स्त्रीधन अपने पास रख लिया है और प्रार्थिनी को झासे में व अपने प्रभाव में लेकर प्रार्थिनी को शराब में नशे की दवा मिलाकर पिलाया व विडिया बनाया। अपने दोस्त अजीत के साथ मिलकर प्रार्थिनी की इच्छा के विरुद्ध अभद्र व्यवाहार किया और उसके साथ बलात्कार किया एवं अप्राकृतिक दुराचार किया। पति ने प्राइवेट पार्ट में अंगूली डालकर विडियो बनाया और अपने दोस्त के साथ व्हाट्सअप पर चैट कर एक दूसरे से बातचीत करके प्रार्थिनी के वाथरुम व बेडरूम की तस्वीर निकाली, गलत काम किया है। पति अपने दोस्त अजीत के साथ हमबिस्तर कर गन्दी गन्दी व भद्दी भद्दी नग्न तस्वीर निकाला। विरोध करने पर बुरी तरह से मारा पीटा व जान से मारने का प्रयास किया व पुत्री को भी मारा पीटा। पति आये दिन प्रार्थिनी को शराब पिलाकर नशे की गोली डालकर शारीरिक व मानसिक शोषण और जबरदस्ती बलात्कार करता है। बेईज्जत करते हुए विडिया वायरल करने की धमकी व जाति सूचक आदि की गाली देते हुए, मुँह बन्द करके प्राईवेट पार्ट को दबाते हुए अप्राकृतिक बलात्कार किया है।
👉 बेबाक लेख प्रकाशन के लिए सम्पर्क करे व्हाट्सएप करे ---- 9451268245
👉 Support and contribute (योगदान करे)
👉 Google pay & Phonepe: (9451268245)
Comments
Post a Comment