Posts

Showing posts from September, 2021

✍️जाने किस वायरल वीडियो को लेकर हिन्दू जागरण मंच-काशी महानगर ने दिया ज्ञापन

Image
VARANASI :- हिन्दू जागरण मंच-काशी महानगर द्वारा गुरुवार को ए.डी.एम सप्लाई श्री एन के सिंह को आई. ए. एस. अधिकारी व परिवहन निगम के चेयरमैन मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन को सेवा से बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करने के आशय का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।  👉 ज्ञातव्य हो कि मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन द्वारा विगत दिनों धर्मान्तरण सम्बन्धी तकरीर का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कानपुर के मंडलायुक्त कार्यालय में धार्मिक कट्टरता की सभा एवं धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करते नज़र आ रहे थे। 👉 हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री गौरीश सिंह ने कहा कि आई. ए. एस. अधिकारी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों की उपेक्षा करते हुए संविधान की शपथ लेकर भी संविधान में प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग कर लोगों को मुसलमान बनाने के लिए प्रेरित, प्रलोभित तथा प्रताड़ित किया जा रहा है। 👉 वायरल वीडियो की यूट्यूब लिंक 👇 https://namstebharatvns.blogspot.com/2021/09/blog-post_30.html 👉 महानगर अध्यक्ष अवनीश राय ने कहा कि इफ्तिखारुद्दीन का कृत्य आपराधिक साजिश एवं संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए हिन्दू जागरण मंच यह मांग करता ह...

✍️चैंबर तोड़फोड़ के मामले में थाने पर अधिवक्ताओं का जमावड़ा,हुई कार्यवाही करने की मांग

Image
👉वरिष्ठ अधिवक्ता विश्राम यादव के विरोध पर अतिक्रमणकारियों ने किया गाली गलौज व तोड़फोड़ 👉घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश  VARANASI :- कैंट थानाक्षेत्र अन्तर्गत डीठोरी महाल भोजूबीर वाराणसी स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता विश्राम यादव का चैंबर मं.नं.एस 2/656ई.1 डीठोरी महाल भोजूबीर वाराणसी   में चैंबर है जिसमें वह पिछले 30 सालों से काम करते रहे हैं । अधिवक्ता   विश्राम यादव ने मीडिया को बताया कि   विपक्षीगण स्वतंत्र कुमार सिंह आनन्द व रोहित कुमार व कुछ अन्य लोग पिछले कुछ समय से उक्त चैंबर को हड़प करने की कोशिश कर रहे थे जिसमें कामयाब ना होने पर विपक्षीगण दिनांक 29/09/2021 को  कुछ अन्जान महिलाओं को लेकर चैंबर पर चढ़ आए और गाली गलौज करने लगे तथा महिलाओं को आगे कर वरिष्ठ अधिवक्ता के ऊपर गलत आरोप लगाते हुए चैंबर में तोड़फोड़ करने का प्रयास किए। 👉  जिसकी सूचना पुलिस को देने पर थानाध्यक्ष कैंट वेदप्रकाश राय ने दोनों पक्षों को कचहरी पुलिस चौकी पर बुलाकर समझाने का प्रयास किया और विपक्षीगण को हिदायत देते हुए छोड़ दिया की जब तक सिविल कोर्ट से मामले का निस्तारण नहीं हो जाता तब ...

✍️BBA एवं BCA की अधिमानता सूची जारी

Image
VARANASI :- महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल प्रताप सिंह जी ने सूचित किया है की BBA एवं BCA की अधिमानता सूची जारी कर दिया गया है| प्रवेश कार्य हरिश्चंद्र महाविद्यालय के विधि शुल्क काउन्टर से दिनांक 04 अक्टूबर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 तक कार्यालय समय पर सम्पादित होगा | मेरिट में आये अभ्यर्थी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित हो अपना प्रवेश सुनिश्चित करें |

✍️जाने काशी के किस क्लब ने किया थाने में वाटर फिल्टर व मास्क का वितरण

Image
VARANASI :-  रोटरी क्लब काशी  के द्वारा थाना शिवपुर में वाटर फिल्टर एवं मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर  रोटरी काशी के अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश जासवाल, उपाध्यक्ष माजिद खान रोटेरियन, सुभाष कपूर  आदि ने  थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंघ्याल को वाटर फिल्टर एवं कोबिट से बचाव हेतु मास्क सौंपा ।  👉इस अवसर पर थाने के  सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह, हरिओम सिंह, हिमांशु सिंह, महिला सब इंस्पेक्टर विभा जी, विवेक  आदि उपस्थित थे। सभी ने  रोटरी के द्वारा सेवा कार्य की सराहना की।

✍️अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए विधिक सचिव ने की बैठक

Image
VARANASI :-विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक गांवो, कस्बा, विद्यालयों ,अस्पतालो, बाजारो, धार्मिक स्थलो, वैक्सीनेशन केन्द्रो, बस अड्डो, रेलवे स्टेशन आदि अन्य ऐसे स्थान जहां जनता का जमाव रहता है पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना है। 👉माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी की अध्यक्षता में उक्त विधिक जागरूकता शिविर शतप्रतिशत सफल बनाने हेत जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बाल एवं महिला कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, वाराणसी के साथ बैठक आहूत की गयी। 👉   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी की सचिव श्रीमती कुमुद लता त्रिपाठी द्वारा बताया गया जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा जिले के अन्य विभागों के सहयोग एवं समन्वय अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया जाना है, जिसमे आगनवाडी कार्यकर्ती, आशा बहू, खपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा अन्य धरास्थली पर कार्य करने व...

✍️आरोपी को ही बनाया जांच अधिकारी,खुद को दी CLEAN चिट:अधिवक्ता

Image
VARANASI :- RTE के तहत प्रवेश को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं।वाराणसी निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश में धांधली का मामला किसी से छुपा नहीं है। कैसे निजी विद्यालय सीट को घटाकर प्रवेश का कोरम पूरा करते हैं और गलत सूचना शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराते हैं। 👉निजी विद्यालयों में RTE प्रवेश धांधली को लेकर अधिवक्ता गौतम कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राज्य बाल आयोग से शिकायत की थी। आयोग ने विषय को गंभीरता से लिया और प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। एक सप्ताह में जवाब मांगा, लेकिन जांच तीन महीने तक चली। अधिवक्ता का आरोप है कि जिलाधिकारी ने बीएसए को ही जांच अधिकारी बना दिया, जबकि उन्हीं के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी । 👉 अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि बीएसए ने खुद की जांच खुद से की और खुद को क्लीन चीट दे दी । जिलाधिकारी ने भी उक्त क्लीन चीट को राष्ट्रीय बाल आयोग के समक्ष उपलब्ध करा दिया। अधिवक्ता ने बताया कि मामले की शिकायत पुनः राष्ट्रीय बाल आयोग की जायेगी। क्योंकि जिन तीन बिंदुओ शिकायत की गई सभी का जवाब गोलमोल तरीके से दिया गया।

✍️ अधिवक्ता ने बार के नाम चिट्ठी लिखकर खाया जहर, जांच का विषय है, आखिर दोषी कौन??????

Image
  ¥ मुझे और मेरे परि‍वार को कि‍या जा रहा प्रताड़ि‍त : अधि‍वक्‍ता।         ¥ कहीं करो शि‍कायत, कार्रवाई हम ही करेंगे।        ¥ प्रधानी चुनाव में भी डराया धमकाया गया।     VARANASI :- अधिवक्ता देवेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्र निवासी थाना फूलपुर अंतर्गत ग्राम सगुनहां तहसील पिंडरा वाराणसी ने शुक्रवार दोपहर लगभग दो-ढाई बजे सात पन्नों का सुसाइड नोट लिखने के बाद वाराणसी कचहरी में ही जहर खा लिया। आनन-फानन में अधिवक्ता को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। जहां अधिवक्ता की हालत गंभीर बनी है।             👉अधिवक्ता ने अपने सुसाइड नोट में पटिदारों, सीओ पिंडरा, बाबतपुर चौकी इंचार्ज सहित कुछ दबंगों पर लागातर उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।  👇 अधिवक्ता द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट के कुछ अंश    ✍🏽सुसाइड नोट अध्यक्ष और महामंत्री सेंट्रल बार और बनारस बार के पदाधिकारियों के नाम लिखी गई। ✍🏽 सुसाइड ...

✍️वर्तमान सरकार में बेलगाम पुलिस: हरिशंकर सिंह

Image
कसया :- वरिष्ठ अधिवक्ता राम नरेश शुक्ला (पीड़ित अधिवक्ता) जिनकी उम्र 83 वर्ष हैं। उनके आवास पर कुछ अवांछित तत्व (गुंडों) के द्वारा गाली गलौज कर मशीन लगाकर उनके घरों को तोड़फोड़ व सीढ़ी को तोड़ने व काटने का कार्य किया गया। जिसकी सूचना पीड़ित अधिवक्ता द्वारा निकटतम थाने को तत्काल दी गई। पर पुलिस तत्काल कार्यवाही करना उचित नही समझा।  👉 पीड़ित  अधिवक्ता   राम नरेश शुक्ला ने  आरोप लगाया कि उनके घर से थाने की दूरी मात्र 300 मीटर व सीओ साहब के घर की दूरी 500 मीटर है पर सूचना के एक घण्टे बाद पुलिस पहुँची। गुंडे निर्भीक होकर मनमाने तरीके से तोड़फोड़ करते रहे और मशीन लगाकर सीढ़ी तक काट दिए।  👉दिनांक 21-09-2021 को यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह के पहुँचने पर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण ने पीड़ित अधिवक्ता की ओर से पत्रक देकर हरिशंकर सिंह को घटना की जानकारी दी।  👉 हरिशंकर सिंह ने पीड़ित अधिवक्ता के घर पर जाकर मौके का मुआयना कर पीड़ित अधिवक्ता से घटना की जानकारी ली। पुलिस के शिथिल रवैया को लेकर कहा की वर्तमान सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई है सू...

✍️बीएचयू छात्र आकाश मिश्र के मामले में डॉ एके खन्ना व डाॅ पुनित के खिलाफ़ अग्रिम विवेचना का आदेश

Image
VARANASI :-  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ऋचा शर्मा की अदालत ने बीएचयू में वर्ष 2018 में शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र आकाश मिश्र पर हमले में डॉ एके खन्ना और डॉ पुनीत समेत कई पर दर्ज डकैती,मारपीट समेत कई गम्भीर धाराओं में दर्ज मामले में अग्रिम विवेचना का आदेश लंका प्रभारी निरीक्षक को दिया है।  👉अदालत ने कहा कि पत्रावली से स्पष्ट है कि 3 अप्रैल 2018 को घटना वाले दिन घटनास्थल पर काफी भीड़ थी,जहाँ बीएचयू अस्पताल के कर्मचारी व अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद थे परंतु किसी का जिक्र विवेचना में नही है जिससे विदित होता है कि विवेचना अत्यंत ही सरसरी तौर पर किया गया है,ऐसे में अग्रिम विवेचना के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है और अग्रिम विवेचना कर अपनी आख्या अदालत में अविलम्ब प्रस्तुत करें कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 30 अक्टूबर नियत कर दी।  👉अदालत में सोनबरसा चौबेपुर निवासी पीड़ित छात्र की तरफ से बनारस बार अध्यक्ष विनोद पाण्डेय,वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह प्रिंस,अनुज यादव,वरुण प्रताप सिंह,रंजन मिश्र, नित्यानन्द रॉय व संजय सिंह दाढ़ी ने कोर्ट में दलीलें पेश की। 👉 कोर्ट में आवेदन देकर ...

✍️बनारस बार एसोसिएशन ने ओलम्पियन पदक विजेता का किया सम्मान

Image
  VARANASI :- एशिया के प्राचीनतम बार एसोसिएशन दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के सभागार में काशी के गौरव ओलम्पियन पदक विजेता 2021 भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख सदस्य ललित उपाध्याय का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। ओलम्पियन विजेता पदक हॉकी टीम के सदस्य व काशी के गौरव ललित उपाध्याय को अधिवक्ता गण द्वारा माल्यापर्ण किया गया तत्पश्चात मंचासिन सम्मानित गण द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।  👉 बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहा कि हमारे देश मे प्रतिभा की कोई कमी नही है,पर प्रतिभावान लोगो को मोटिवेशन की जरूरत है। जिस प्रकार इस ओलम्पिक में युवाओं ने जो प्रदर्शन कर देश का मान सम्मान बढ़ाया है वह काफी सराहनीय है। इसी तरह देश के युवा मेहनत कर अपनी प्रतिभा से लगातार देश को गौरवान्वित करते रहे। सरकार को भी चाहिए कि प्रतिभावान लोगो को ध्यान में रखकर उनको निरन्तर प्रोत्साहित करते रहे,जिससे युवाओं में खेल के प्रति जोश उत्पन्न हो। आपने जो इतिहास रचा वह इतनी कम उम्र में एक बड़ी उपलब्धि है।।         👉उत्तर प्रदेश बार काउंसि...