Posts

Showing posts from January, 2022

✍️एससी एसटी ऐक्ट के आरोपियों को मिली जमानत

Image
  👉 ""अधिवक्ता नागेंद्र कुमार यादव तथा रुद्र प्रकाश व अतुल यादव ने न्यायालय में रखा पक्ष"" Varanasi :- विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट वाराणसी की अदालत ने एससी एसटी ऐक्ट के आरोपियों की जमानत सुनवाई के पश्चात स्वीकार करते हुए अभियुक्तों को जमानत पर छोड़ने का आदेश पारित कर दिया अभियुक्तों की तरफ से न्यायालय में अधिवक्ता नागेंद्र कुमार यादव व रुद्र प्रकाश जैसल व अतुल यादव ने पक्ष रखा।  बता दें की मामला सिगरा थानाक्षेत्र के माधोपुर की घटना है माधोपुर निवासी मनोज कनौजिया ने वर्ष 2018 में क्षेत्र के ही रहने वाले बाबू बिंद व सूरज बिंद व विकास बिंद व आशीष बिंद समेत दर्जनों लोगों के विरुद्ध मारपीट गाली गलौज समेत एससी एसटी ऐक्ट की धाराओं में सिगरा थाना जिला वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अभियुक्तों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण कर जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जो बाद सुनवाई प्रभारी न्यायधीश एससी एसटी ऐक्ट वाराणसी ने जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए अभियुक्तों को जमानत पर छोड़ने का आदेश पारित कर दिया ।

✍️सुरक्षा न मिलने पर जताया रोष,अवधेश राय हत्याकांड मामला

Image
वाराणसी :- अवधेश राय की हत्या में मुख्य गवाह अजय राय शुक्रवार को वाराणसी कचहरी पहुंचे। वाराणसी कचहरी एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई के समय अजय राय को सुरक्षा कवर नहीं मिला। इस बात से अजय राय आक्रोशित दिखे और इसे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बताया।  👉अजय राय ने कहा कि अवधेश राय हत्याकांड में मैं मुख्य गवाह हूं और मुख्तार अंसारी आरोपी हैं। इसकी सुनवाई मेरी अपील के बाद वाराणसी कचहरी एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर की गयी है। ऐसे में हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने मुझे हर पेशी पर सुरक्षा कवर प्रदान करने का आदेश दिया था पर आज भी वाराणसी जिला प्रशासन या पुलिस ने मुझे कोई भी सुरक्षा मुहैया नही कराई। 👉अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरह से कोर्ट के आदेश की अवहेलना है।  बता दें की कल ही कोर्ट के आदेश की अवहेलना मामले में ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे-बेटी समेत 10 लोगों पर जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

✍️यूपी बार कॉउन्सिल द्वारा राजनैतिक पार्टियों से की गई मांग

Image
प्रयागराज :- बार कॉउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के वर्तमान चेयरमेन श्रीश कुमार मल्होत्रा, पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह, जय नारायण पाण्डेय (सदस्य) और पाँचूराम मौर्या (सदस्य) ने रविवार को एक पत्रकारवार्ता में विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टी से निम्न बिन्दु पर मांग की। 👉(1) अधिवक्ताओं के दुर्घटनाग्रस्त होने या गम्भीर बीमारी की दशा में रूपये दस लाख तक की कैशलेस चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी जाये व कोरोना संक्रमण से मृत अधिवक्ता के परिजनों को रूपये दस लाख की एकमुश्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाये।  👉(2) अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण की तिथि से 03 वर्षों तक रूपयें 10,000/ प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन भत्ता दिया जाये।  👉(3) 40 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में न्यायिक व्यवस्था में निरन्तर अपना सहयोग देने वाले अधिवक्ताओं को न्यूनतम रूपये 25,000/- मासिक जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाये।  👉(4) न्यायिक अधिकारियों की भांति अनुभवी अधिवक्ताओं को विभिन्न अधिकरण, आयोग व मध्यस्थता (Arbitration) के मामलों में अधिवक्ताओं को नियोजित किया जाये।  👉(5) प्रदेश, जिला व तहसील मुख्य...

✍️चौकाघाट आईटीआई छात्राओं ने की नारेबाजी, दिया ज्ञापन

Image
वाराणसी:-   आईटीआई कालेज चौकाघाट वाराणसी की सैकड़ो छात्राओं ने बुधवार को आईटीआई की तीन ट्रेड( COPA, Cosmatology, Electronics ) की परीक्षा कराने हेतु जिलाधिकारी प्रतिनिधि एसीएम(चतुर्थ) अंशिका दीक्षित को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने के पूर्व छात्राओं ने परीक्षा कराने को लेकर डीएम पोर्टिको मे काफी शोर किया और आईटीआई विद्यालय प्रशासन के विरूद्ध काफी नारेबाजी किया। 👉 ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा की कोई भी सूचना नही जारी की गयी। इसका कारण पूछे जाने पर स्टाफ द्वारा कोई भी जानकारी देने के बजाय अभद्र शब्दो का प्रयोग करते हुए भगा दिया जाता है। यही नही विद्यालय में पढ़ाई के समय बिषय से हटकर कुछ और कार्य कराया जाता है। तीनो ट्रेड की परीक्षा न कराये जाने से छात्राओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है। छात्राओं ने जिला प्रशासन से अविलम्ब परीक्षा 31 जनवरी के भीतर कराने की एसीएम चतुर्थ से मांग किया है। वहीं एसीएम चतुर्थ अंशिका दीक्षित द्वारा आश्वासन दिये जाने पर छात्रायें वापस हुईं ।  👉छात्राओं मे प्रमुख रूप से नेहा यादव, राधिका पटेल, राजकुमारी...

✍️भ्रष्टाचार में दोषसिद्ध अभियुक्त को सश्रम कारावास

Image
वाराणसी :- विशेष न्यायाधीश (भ्र०नि०अ०) कोर्ट संख्या प्रथम अवनीश गौतम की अदालत ने भ्रस्टाचार के आरोप मे अभियुक्त राम दुलार (अनुदेशक / प्रभारी सहायक प्रवेधक कार्यालय, जिला प्रबन्धक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम बलिया) सिद्वदोष होने पर तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं रूपये दस हजार रूपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव कुमार सिन्हा ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन कथानक यह है कि बादी मुकदमा हरिनाथ यादव तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी है, दिनांक 28 सितम्बर 2007 को वीरेन्द्र भारती पुत्र रामकरन राम निवासी ग्राम रजवार वीट बांसडीह जनपद बलिया ने वादी पुलिस उपाधीक्षक हरिनाथ यादव के समक्ष कार्यालय पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन पर उपस्थित आकर एक प्रार्थनापत्र दिनांकित प्रस्तुत किया। प्रार्थनापत्र के अनुसार वह कस्बा बॉसडीह में गुमटी में जूता रिपेयर पालिस व बेचने का काम करके अपना जीविकोपार्जन करता है। प्रार्थी के पिता भी रामकरन राम ने उ० प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से अपने ही गाँव रजवार बीट में दुकान बनवाने हेतु...

✍️ब्लॉक प्रमुख समेत दो की जमानत अर्जी खारिज

Image
वाराणसी :- विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण) पुष्कर उपाध्याय की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट, धमकाने व लूटपाट के आरोपी भदोही के डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र और भाई सतीश मिश्र की जमानत अर्जी मंगलवार को खारिज कर दी। जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्र और सतीश मिश्र पर दर्ज 17 मुकदमों और अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी। एडीजीसी विनय सिंह के मुताबिक मामले के आरोपी जेल में निरुद्ध विधायक विजय मिश्र की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान मोहलत मांगे जाने पर कोर्ट ने 20 जनवरी की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित कर दी। पीड़िता के अधिवक्ता ब्रजेश मिश्र व विपिन शुक्ल के मुताबिक पीड़िता के साथ भदोही में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी, उसमें बाहुबली विधायक विजय मिश्र समेत कई आरोपी थे। इसी मामले में बयान से मुकरने और मुकदमा वापसी के दबाव को लेकर आरोपी ब्लाक प्रमुख समेत 13 आरोपियों पर पीड़िता के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित घर में घुसकर जबरन कागज पर हस्ताक्षर कराने, धमकाने, मारपीट और लूटपाट का आरोप है। इसमें विधायक व उनके परिजन भी आरोप...

✍️पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर न्याय नहीं करना चाहिए-जिला जज

Image
वाराणसी :- सेंट्रल बार असोसिएशन सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. पंडित हरि शंकर पाठक के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य का होना अति आवश्यक है, न्यायधीश को न्याय करते समय किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं होना चाहिए और अधिवक्ता को अपने मुवक्किल के प्रति दायित्व का निर्वहन इमानदारी से करना चाहिए। छोटी-छोटी समस्याओं को मिल जुल कर सुलझाना होगा साथ ही कहा कि वादकारियों को ऐसे मामलों में न्याय मिलना चाहिए जो न्याय मिलने योग्य हो। 👉 इस अवसर पर जिला जज वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह,ओमशंकर श्रीवास्तव,संजय सिंह दाढ़ी,रंजन मिश्र,प्रतिमा पाण्डेय विधिक पत्रकारों मेराज फारूकी जुग्गन,घनश्याम मिश्र,वीरेंद्र सिंह,मनोज तिवारी,अंकुर पटेल को स्व. पंडित हरिशंकर पाठक स्मृति चिन्ह व शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।  👉कार्यक्रम का आयोजन स्व.पाठक की सुपुत्री एडवोकेट जय श्री पाठक,गिरीश पाठक व प्रतीक पाठक ने किया। 👉कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल बार अध्यक्ष मोहन यादव व  संचालन महामंत्री अश्वनी राय ने किया। 👉इस दौरान बनारस बार अध्यक्...

✍️DM ने जारी की गाइडलाइन, सार्वजनिक पार्क, गंगा घाट सहित इन स्थानों पर शाम 04 बजे के बाद आवागमन पर रोक

Image
  वाराणसी :-वाराणसी में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रतिदिन 300 से अधिक हो रही साथ ही जनपद में कोरोना से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या 1000 से ऊपर हो गयी है। डीएम ने बताया कि शासनादेश में दिये गये प्रतिबंधों के अलावा भी अलग से कुछ प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक है, ताकि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। निम्नलिखित निर्देश पारित किये जाते हैं:- 1. जनपद में कक्षा-10 तक के बच्चोंं एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के जो लोग कोमोर्बिडीटी हैं, या टवी, हृदय से सम्बन्धित रोग, या अन्य किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं, या जो पूर्व में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे लोगों का घर से बाहर किसी आकस्मिक परिस्थिति के बिना निकलना प्रतिबंधित किया जाता है। 2. रात्रि कालीन कर्फ्यू 10.00 बजे से प्रात: 06.00 बजे तक लागू रहेगा। बिना किसी आकस्मिक कारण के घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। 3. कक्षा-10 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यूपी बोर्ड/ सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड के अन्तर्गत संचालित समस्त विद...

✍️एल्डर्स कमेटी ने विधिक पत्रकारों व चुनाव समिति का किया समान

Image
  वाराणसी :- सेंट्रल बार एसोसिएशन वार्षिक 2022 का चुनाव कराने के लिए गठित एल्डर्स कमेटी ने वार्षिक चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना अहम योगदान देने के लिए चुनाव कमेटी से जुड़े अधिवक्ताओं व चुनाव का कवरेज करने के लिए विधिक पत्रकारों का सम्मान किया।  👉एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन शिवानंद पांडेय व सदस्यगण सुरेश श्रीवास्तव, जेपी सिंह, बच्चन सिंह व मुजाहिरुल हक खां ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अधिवक्ताओं व विधिक पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक सभागार में आप सभी के सहयोग से जिस प्रकार से पूर्वांचल के सबसे बड़े बार एसोसिएशन दी सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव निष्पक्ष व शातिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने में सभी का योगदान सराहनीय रहा है। इस सराहनीय योगदान के लिए एल्डर्स कमेटी ने आप लोगों को सम्मानित करने पर हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है। आप सभी से भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा है। 👉 इस अवसर पर अधिवक्ताओं व विधिक पत्रकारों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में प्रमोद पाठक, अशफाक अहमद,  सं...