Posts

Showing posts from May, 2022

✍️HARISHCHANDRA P.G COLLEGE के 30 एसोसिएट प्रोफेसर हुए पदोन्नत

Image
  वाराणसी : हरिश्चंद्र पी जी कालेज के 30 एसोसिएट प्रोफेसर, कालेज के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) रजनीश कुँवर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन  में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्क्रीन कमिटी के समक्ष प्रस्तुत हुए और प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुए, जिनकी विषयवार स्थिति निम्न है -   1.डॉ. अनिल प्रताप सिंह (वाणिज्य)  2.डॉ. प्रदीप कुमार पांडेय(वाणिज्य)  3.डॉ. अशोक कुमार सिंह(वाणिज्य)  4.CMA(डॉ.) बृजेश कुमार जायसवाल(वाणिज्य)  5.डॉ. गजेंद्र दास (वाणिज्य)  6.डॉ जगदीश सिंह(अर्थशास्त्र)  7.डॉ अनीता ओझा  (संस्कृत)  8.डॉ. विजय कुमार राय (शारीरिक शिक्षा)  9.डॉ किरण बाला बर्मा (मनोविज्ञान) 10.डॉ उदयन मिश्रा (मनोविज्ञान) 11.डॉ. अनीता सिंह(बी• एड•) 12.डॉ. अनुराधा राय (बी• एड•) 13.डॉ.कनक लता विश्वकर्मा (बी• एड•) 14.डॉ. पंकज सिंह ( राजनीति शास्त्र) 15.डॉ. अनुपम शाही ( राजनीति शास्त्र) 16.डॉ. अशोक कुमार सिंह (विधि) 17.डॉ. सुबोध सिंह (विधि)  18.डॉ विजय राय (विधि) 19. डॉ आनंद द्विवेदी (भौतिक विज्ञान) 20.डॉ बी के निर्मल (प्राणी विज्ञान) 21.डॉ देवा...

✍️बार कौंसिल के आह्वान पर शासन के खिलाफ वाराणसी कचहरी में जबरदस्त विरोध

Image
वाराणसी : दी सेंट्रल बार व बनारस बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रुप से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर वाराणसी कचहरी में बड़ी संख्या में विशाल जुलूस निकालकर पूरे कचहरी परिसर का चक्र करते हुए शासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया गया। तत्पश्चात जुलूस को सभा के रूप में तब्दील कर डीएम पोर्टिको पर सभा आयोजित की गई।  हरिशंकर सिंह (बार कॉउन्सिल ऑफ उत्तरप्रदेश पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य) 👉बार कॉउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहा की अपर मुख्य सचिव उ०प्रo शासन अवनीश अवस्थी का पत्र दिनांक 15.05.2022 न्याय के शासन एवं अधिवक्ता सम्मान पर कुठाराघात करता है। यह पत्र न केवल एक तरफा है अपितु संविधान द्वारा प्रदत सभी को न्याय के संरक्षण से वचित करता है यह पत्र अधिवक्ता विरोधी है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। वकील सभ्य परिवार से होता है व डबल ग्रेजुएट होता है। अवनीश अवस्थी के पत्र से पूरा अधिवक्ता समाज मर्माहत है और दुखी है। अधिवक्तागणों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी के द्वारा उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से ACM ...

✍️आरोपी को नोटिस नहीं दिया गया था, इसलिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जमानत रद्द करने का आदेश वापस लिया

Image

✍️ हरिश्चंद्र महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Image
वाराणसी : हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी के प्राचार्य प्रो॰(डॉ॰) रजनीश कुँवर जी ने महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि स्नातक (बी.ए., बी.कॉम., बी.एस-सी (गणित समूह), बी.एस-सी.(बायो समूह), बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए.), स्नातकोत्तर (एम.ए./एम.एस-सी गणित, एम.ए./एम.एस-सी सांख्यिकी , एम.ए. हिन्दी, एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. भूगोल, एम.ए. मनोविज्ञान, एम.ए. राजनीति विज्ञान, एम.कॉम, एम.एस-सी वनस्पति, एम.एस-सी प्राणि, एम.एस-सी. भौतिकी, एम.एस-सी. रसायन) एवं विधि की कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।  👉अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन महाविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट www.hcpgcollege.edu.in पर ही लॉगिन कर आवेदन करें अन्य किसी जगह से आवेदन ना करें। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व महाविद्यालय की विवरणिका (Prospectus) डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ लें। अपूर्ण या गलत आवेदन भरने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी एक बार आवेदन शुल्क जमा होने के बाद किसी भी दशा में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।  अंक...

✍️उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश तत्काल प्रभाव से निरस्त

Image
  प्रफुल्ल कमल विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 14 /5/2022  का आदेश 18/5/2022  को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। अंकुर पटेल (अधिवक्ता) 9451268245

✍️वाराणसी बार 18 मई व बार काउंसिल उत्तर प्रदेश 20 मई को विरोध में बंदी

Image
वाराणसी : विशेष सचिव प्रफुल्ल कुमार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक पत्र दिनांक 14/05/2022 को प्रदेश के सभी जिला न्यायालय और जिला अधिकारी को दिया गया और कहा गया कि जो अधिवक्ता अराजकता कृत्य को करते है उनके बारे में शासन को सुचित किया जाए ताकि कार्यवाही हो सके। 👉इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए बार कौंसिल आफ उ.प्र. द्वारा अधिवक्ता अराजक मुद्दे पर दि. 20-5-22 को पूरे प्रदेश मे विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। और 22/05/2022 को आपातकालीन बैठक करने का निर्णय लिया हैं। 👉वही बनारस बार व सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 18/05/2022 को उपरोक्त मुद्दे पर संपूर्ण दिवस हड़ताल पर रहने की घोषणा की गई। अंकुर पटेल (अधिवक्ता) 9451268245

✍️ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में कोर्ट ने दिया महत्वपूर्ण फैसला

Image
""नहीं बदले जाएंगे कोर्ट कमिश्नर"" "" दो अतिरिक्त सहायक कमिश्नर होंगे नियुक्त"" वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में कोर्ट ने अपने आदेश में सुनाया की प्रार्थनापत्र 56ग प्रस्तुत कर कहा गया कि वकील कमीश्वर अजय कुमार मिश्रा को हटाकर माननीय न्यायालय स्वयं या उनकी जगह किसी दूसरे वरिष्ठ वकील कमिश्नर को नियुक्त करें। मुख्य आधार यह लिया गया है कि वकील कमिश्नर उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वकील कमिश्नर पक्षपातपूर्ण होकर यादीगण के दबाव में काम कर रहे हैं। अन्य बातें भी प्रतिवादी संख्या 4 द्वारा अपने प्रार्थनापत्र में कही गयी हैं। प्रतिवादी संख्या 1 उत्तर प्रदेश सरकार जरिए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिवादी संख्या 2 जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी तथा प्रतिवादी संख्या 3 पुलिस आयुक्त, वाराणसी की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) द्वारा प्रार्थनापत्र पर अंकित किया गया कि समय 1:40 PM पर नकल प्राप्त किया, सख्त आपति है। कमीशन कार्यवाही कल दिनांक 06.05.2022 को लगभग ढाई घण्टे चली है और आज शेष कमीशन कार्यवाही होना है। कल सूचनानुसार आज का उपरोक्त समय निर्धा...

✍️हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी की जमानत मंजूर

Image
""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ व फौजदारी अधिवक्ता हरिशंकर सिंह व संजय सिंह दाढ़ी ने पक्ष रखा"" वाराणसी : सत्र न्यायाधीश डा०अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी शमीम अहमद पुत्र हबीबउल्ला निवासी खजुरी व आलमगीर उर्फ सोनू पुत्र जहांगीर कुरैशी निवासी मकबूल आलम रोड, थाना कैन्ट, जिला वाराणसी को जमानत दे दी।   👉अभियोजन के अनुसार वादिनी मेहरबानो द्वारा इस आशय की प्राथमिकी थाना कैन्ट पर दर्ज करायी गयी कि वादिनी व दानिश के मध्य दुकान की किरायेदारी को लेकर विवाद था। दिनांक 20.03.2022 को समय लगभग 10 बजे रात्रि जब वह अपनी दुकान के सामने खड़ी होकर किराया मांगी तो दानिश, नफीस, बाबू दुकान से ही गाली गुप्ता देते हुए भगा दिये और घर के अंदर घुसकर दानिश, नफीस, सोनू, नसीम व बाबू अपने 5-6 साथियों के साथ गाली गुप्ता दिये व सज्जाद अहमद, फय्याज अहमद, सैफ, जहान, नरगिस बानो को लाठी डंडे और पत्थर से मारे पीटे जिससे काफी गंभीर चोटे आयी जाते समय जान से मारने की धमकी भी दिये।

✍️एसटी एससी में आरोपी तलब

Image
 नमस्ते भारत वाराणसी : न्यायालय विशेष/अनन्य (एससी /एसटी) एक्ट के न्यायाधीश ने अभियुक्तगण अनिल कुमार मौर्या एवं सुमन चौरसिया को एसटी/एससी एक्ट व अन्य धाराओं में तलब किया। परिवादी अपने अधिवक्ता वीरेश्वर श्रीवास्तव व हर्षित सिंह जरिए परिवाद पत्र में दाखिल किया कि परिवादी अनुसूचित जाति का चमार है तथा विपक्षीगण अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के सदस्य नहीं है। दिनांक 14/09/2018 को समय 11:00 दिन जिओ लाइफ लोकल प्राइवेट लिमिटेड चंद्रा चौराहा शीतला मंदिर थाना सारनाथ जिला वाराणसी पर जब परिवादी अपने एफडी के रुपए विपक्षी संख्या 1 अनिल मौर्या से लेने गया तो विपक्षी संख्या 1 अनिल मौर्य एवं उसकी पत्नी विपक्षी संख्या दो सुमन चौरसिया ने प्रार्थी के उक्त एफडी के रुपए नहीं दिए तथा उसे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दिया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया प्रार्थना पत्र के अनुसार परिवादी द्वारा थाना सारनाथ पर सूचना दी गई परंतु उसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो उसने न्यायालय में अपने अधिवक्ता जरिए परिवाद पत्र दाखिल किया। न्यायालय ने अपने आदेश में लिखा कि अभियुक्तगण अनिल कुमार मौर्या एवं सुमन च...

✍️63 घंटे से ऊपर,धरना जारी,नही पहुँचे अधिकारी

Image
वाराणसी : राजातालाब उपजिलाधिकारी वाराणसी उदयभान सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार दिनाँक 29/04/2022 को महिला अधिवक्ता डीएम पोर्टेको पर धरने पर बैठ गई। महिला अधिवक्ता सुबह 12:30 से ही रात्रि तक बैठी रही। शाम 4:45 पर एसीएम चतुर्थ अंशिका दीक्षीत आई और प्रकरण की जानकारी और पत्रक लेकर एक घंटे में उच्चाधिकारी को अवगत कर बताने का अस्वासन दिया,पर रात्रि 8:30 तक कोई अधिकारी सूद तक नही ली। वही महिला अधिवक्ता को पता चलने पर की सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आए है तो दो महिला उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंची जहां पर काला कोट देखकर रोक दिया गया और अन्य पोशाक धारी को जाने आने में कोई रोक टोक नही किया गया। Twitter  👉  https://twitter.com/AdvAnkurPatel1/status/1520824639291035648?t=0ftQ6i2skuLNGyQr6IZRaA&s=19 इस दौरान वर्दी की रोब दिखाने में कचहरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्र बत्तमीजी करने में पीछे नही रहे,जहाँ पर उनके उच्च, बराबर रैंक और सिपाही भी थे जो अपने सरल स्वभाव में थे। बता दे कि विनोद कुमार मिश्र अपने बड़बोलेपन के लिए काफी चर्चित रहे है,अभी हाल में ही एक वॉयरल खबर चल...