Posts

Showing posts from August, 2022

✍️ अधिवक्ता के खिलाफ शिकायती पत्र पर जांच समिति की बैठक

Image
जौनपुर : दिनाँक 31/08/2022 को जौनपुर कलेक्टरेट अधिवक्ता समिति के सभागार में जांच समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह  (यूपी बार कॉउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य) ने अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत की गई प्रार्थना पत्र पर अधिवक्ताओं एवं उभय पक्षों का बयान लिया। 👉 ज्ञात हो कि अधिवक्ता रेखा गौतम के खिलाफ कलेक्टरेट अधिवक्ता समिति  जौनपुर ने उत्तर प्रदेश बार कॉउन्सिल में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर अध्यक्ष हरिशंकर सिंह को सदस्यीय जांच समिति बनाया गया था। समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह  जौनपुर जाकर बार के सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षो व द्वितीय पक्ष रखा गौतम का बयान दर्ज किया और अग्रिम कार्यवाही के लिए तिथि निश्चित किया।

✍️ गर्भपात कराने के मामले में महिला आरोपी की जमानत याचिका निरस्त

Image
वाराणसी : अपर जिला एवं सत्र/विशेष पास्को एक्ट के न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह की अदालत ने अभियुक्त रेखा चौरसिया पत्नी ओम प्रकाश चौरसिया निवासी सुजाबाद पड़ाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी की धारा 313, 506 IPC व धारा 5j (2)/6 पास्को एक्ट में जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। आरोप था कि महिला ने नाबालिग लड़की को भगाने व गर्भपात कराने में सहयोग किया था। अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति व संजय कुमार विश्वकर्मा ने अपनी दलीलों को पेश करते हुए न्यायालय के समक्ष रखा, जिसके आधार पर न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया।

✍️ NRC विरोध के मामले में सपा नेता को मिलीं जमानत

Image
वाराणसी : प्रभारी सत्र न्यायाधीश (दसवां) देवकांत शुक्ला की अदालत ने NRC का विरोध करने के मामले में सपा नेता साजिद उर्फ गुड्डू मुरमुर निवासी दालमंडी, थाना चौक को जमानत दे दी।  "" अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल सिंह यादव व विकास सिंह ने पक्ष रखा।"" 👉अभियोजन के अनुसार 23 जनवरी 2020 को चौक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार तिवारी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि सीए व एनआरसी को लेकर बेनियाबाग क्षेत्र के कय्यूम उर्फ कल्लू उर्फ मुन्ने राजा, सलीम उर्फ भाई बेनिया, अफसर खान, गुड्डू मुरमुर को साथ लेते हुए बेनियाबाग में सीआरपीसी की धारा 144 लगे होने के बावजूद इकठ्ठा हुए। इनकी योजना थी कि आसपास मिश्रित आबादी का लाभ उठाकर भीड़ को उत्तेजित किया जाए तथा कोई ऐसी घटना जिसे पूरा शहर जल उठे, ऐसी स्थिति में मौके पर उपस्थित सभी लोगों का नाम पता अंकित किया जाने लगा, जिसमें गुलाम रसूल, अब्बू सोफियान, आमिर सुहैल सहित कई लोगों का नाम आया। जो बताया गया कि आप लोग द्वारा गैरकानूनी ढंग से अवैधानिक तरीके से राष्ट्र विरोधी गतिविधि की जा रही है, तो अनुचित ...

✍️ पूर्व विधायक अजय राय को मिली जमानत

Image
  ""तीन मामलों में किया था आत्म समर्पण"" वाराणसी : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपी-एमएलए कोर्ट उज्जवल उपाध्याय की अदालत ने पिंडरा के पूर्व विधायक अजय राय को तीन अलग-अलग मामलों में   जमानत दे दिया। इसके पहले पूर्व विधायक अजय राय ने अदालत में समर्पण कर जमानत के लिए अर्जी दी थी। ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह ने पक्ष रखा"" 👉 प्रकरण के अनुसार पूर्व विधायक अजय राय के खिलाफ़ 22 फरवरी 2017 को बड़ागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर 20-25 मोटरसाइकिल पर 40-50 लोगों के साथ बिना परमिशन जनसभा कर रहे थे। परमिशन का कागज मांगने पर नहीं दिखाई और वहां से सभी लोग वहां से फरार हो गए। इसी तरह से एक जुलाई 2017 को चेतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ लहुराबीर चौराहे पर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने मना किया तो पुलिस टीम से...

✍️ अपहरण व फिरौती के मामले में आरोपी दोषमुक्त

Image
 

✍️ फर्जी बैनामे के आधार पर जमीन अपने नाम कराने वाले कि ज़मानत याचिका खारिज

Image
मुकदमा वादी के तरफ से सरकारी अधिवक्ता आलोक चंद शुक्ला व वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने ज़मानत याचिका का विरोध किया वाराणसी : फर्जी बैनामे के आधार पर गलत तरीके से जमीन अपने नाम करवाने वाले शशिकांत सिंह, प्रेमचंद सिंह, प्रमोद सिंह,किरन सिंह निवासी ग्राम व थाना फूलपुर, वाराणसी की अग्रिम जमानत याचिका माननीय जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने खारिज कर दी। 👉मुकदमा वादी के तरफ से सरकारी अधिवक्ता आलोक चंद शुक्ला व वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने ज़मानत याचिका का विरोध कर अपनी दलीलों को न्यायालय के समक्ष रखा, जिसके आधार पर माननीय न्यायाधीश ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

✍️ इमरान मामुद बने यूपी बार कॉउन्सिल के सचिव

Image
प्रयागराज : यूपी बार कॉउन्सिल के सभागार में रविवार को अधिवक्ता इमरान मामुद को यूपी बार कॉउन्सिल का सचिव बनाये जाने पर बार मेम्बरों में काफी उत्सुकता देखी गई।  👉इस दौरान यूपी बार कॉउन्सिल के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने नवनियुक्त सचिव व वर्तमान अध्यक्ष मकसूदन त्रिपाठी को मिष्ठान खिलाकर व माल्यार्पण कर उनको अधिवक्ता हित मे कार्य करने की बधाई दी। 👉इस दौरान वर्तमान उपाध्यक्ष जयनारायण पाण्डेय व अन्य मेम्बर गण भी मौजूद रहे।

✍️ रंगदारी व हत्या की धमकी देने वाले आरोपी को मिलीं जमानत

Image
👉 ""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह व अनुज यादव ने पक्ष रखा"" वाराणसी : सत्र न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने नदेसर थाना कैंट निवासी काशी सिंह व कनियर बड़ागांव निवासी प्रेमशंकर सिंह उर्फ मीठे को सूदखोरी व रंगदारी मांगने व न देनें पर हत्या की धमकी देने के मामले में आरोपियो की जमानत मंजूर कर ली।  👉अभियोजन के अनुसार धूपचंडी थाना चेतगंज निवासी वादी राहुल सिंह व रविंद्र जायसवाल की हथुआ मार्केट में कपड़े की दुकान है। राहुल सिंह के पिता रवींद्र नाथ सिंह ने 1982-83 में हथुआ मार्केट के मालिकान से नौ और दस नंबर की दुकान लेकर अनुपम टेक्सटोरियम फर्म के नाम से साड़ी का कारोबार शुरू किया।पिता ने साल 2006 में नदेसर निवासी काशी सिंह से 25 लाख रुपये दो प्रतिशत ब्याज पर लिए। इस बीच काशी सिंह ने सौ रुपये का एक गैर न्यायिक स्टांप पर तैयार किया और दुकान पांच वर्षों के लिए काशी सिंह की पत्नी के नाम से सरेंडर किया गया। तय हुआ कि पांच साल में कर्ज की रकम चुकता करने के बाद फिर से नौ नंबर की दुकान वापस ली जाएगी। राहुल सिंह का आरोप है कि कर्ज लेने के कु...

✍️ सांसद अतुल राय रेप के मामले में MP-MLA कोर्ट से बरी

Image
👉 फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव ने सुरूआत से ही COURT में जोरदार दलीलें पेश की 👉बरी की खबर लगते ही अतुल राय के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई 👉2019 से चल रहा था केस 👉1 मई 2019 को दर्ज हुआ था केस 👉सांसद बनने के बाद किया था सरेंडर VARANASI : सांसद अतुल राय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने रेप के मामले में बरी कर दिया है। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने रेप के मामले में बरी कर दिया है। अतुल राय के खिलाफ रेप का ये मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय से ही चल रहा था। विशेष न्यायाधीश के MP-MLA सियाराम चौरसिया की अदालत ने बसपा सांसद अतुल राय को रेप के तीन साल पुराने मामले में बरी कर दिया है। सांसद अतुल राय की ओर से फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव ने सुरूआत से ही कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश की, कोर्ट ने दलीलों को सुनते हुए अपना फैसला सुना दिया। क्या था मामला👇 यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने 1 मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था। युवती ने तहरीर में ये कहा था कि अतुल राय से उसका परिचय पढ़ाई के दौरान हुआ था। आरोप था कि अतुल राय 7 मार्च 2018 को अपनी पत्नी से मिलवाने के बहाने उ...

✍️ रामनगर अंडरपास पुल जलमग्न

Image
अंकुर पटेल 👉 ""अंडरपास पुल है रोड से 2 से 2.5 फ़ीट नीचे"" 👉 ""सीवर पाइप या अंडरपास के दोनों ओर रोड को डाउन कर हो सकता है समाधान"" रामनगर, वाराणसी: रामनगर बाईपास पुल मोदी अकादमी स्कूल की तरह जाने वाले पुल के नीचे अंडरपास में हर साल बारिश होते ही पानी भर जाता है। अंडरपास से छोटी गाड़ियों के अलावा बड़ी गाड़ियो जैसे ट्रक आदि के आवागमन से अंडरपास के दोनों ओर गड्ढे हो जाते हैं। बारिश के समय अंडरपास में जल भरने से छोटी गाड़ियों को गड्ढे का अंदेशा नही रहता जिससे आय दिन दुर्घटना होती रहती है। हर साल अंडरपास में बने गड्ढो को दो तीन बार रिपेयर किया जाता हैं पर रोड की रिपेयर करने व रोड बनाने वाले ठीकेदार भी अंडरपास में पानी लगने के समस्या से निजात नही दिला पा रहे है, जबकि पुल के एक तरफ नाला भी है जो एक बड़ी सीवर पाइप डालने से भी समाधान किया जा सकता है या तो पुल के दोनों ओर अंडरपास के रोड को डाउन करके रफ्टा (कॉजवे पाथ) बना दिया जाय तो आजीवन जल लगने की समस्या का निदान हो सकता है।

✍️बार कौंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न

Image
  प्रयागराज: बार कौंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। बता दे कि अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी (गोरखपुर) व पांचूराम मौर्या (इलाहाबाद), कुल मिलाकर दो प्रत्याशी मैदान में थे। दोनों प्रत्याशी को 13-13 वोट मिले। वरिष्ठता के कारण अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी प्रथम छः माह तक अध्यक्ष पद पर आसीन रहेंगे तदोपरान्त आगामी छः माह तक अधिवक्ता पांचूराम मौर्या अध्यक्ष पद पर आसीन होंगे। वोट देने  वालो में एडवोकेट जर्नल अजय कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे। मतदान का परिणाम आने पर दोनों विजयी प्रत्याशी को बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चैयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी। वही बधाई देने के लिए अधिवक्तागणों की तांता लग गयी।