Posts

Showing posts from December, 2022

✍️ पास्को एक्ट में साक्ष्य के अभाव में आरोपी दोषमुक्त

Image
                                     अंकुर पटेल  "बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह व अभिषेक राय ने पक्ष रखा" वाराणसी : अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश शैलेन्द्र सिंह की अदालत ने पास्को एक्ट के अभियुक्त शिवकुमार साहनी पुत्र राधेश्याम साहनी निवासी ग्राम सुजाबाद पड़ाव थाना रामनगर जिला वाराणसी को साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। 👉बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह व अभिषेक राय ने पक्ष रखा।   👉बचाव पक्ष के विद्वान अधिवक्ता द्वारा तर्क दिया गया कि घटना के समय पीड़िता पूर्ण रूप से बालिग थी। यह सही है कि पीड़िता अभियुक्त को पूर्व से जानती थी। मिलते जुलते थे और उनके बीच अच्छे संबंध थे। पीड़िता ने भी अपने बयानों में कथित घटना का समर्थन किया है और न ही जान से मारने की धमकी, अपहरण करना और बलात्कार करने के संबंध में कोई कथन किया है। पीड़िता ने अभियुक्त के साथ अच्छे संबंध होने का तात्पर्य शारीरिक संबंध से नह...

✍️ सीबीए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न,कुल 70.95% प्रतिशत पड़े मत

Image
अंकुर पटेल  "66 प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला मत पेटिका में बंद, 4438 मतदाता ने किया मतदान" " सीओपी न होने से बहुत से मतदाता मतदान देने से हुए वंचित " " 18 दिसम्बर को होगी मतगणना" वाराणसी : सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2023 एल्डर कमेटी द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न करा दिया गया। कुल मतदाता की संख्या 6255,जिसमे से 4432आजीवन सदस्य है और 1823 साधारण सदस्य है। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक था। सुबह से ही मतदान की गति धीमी रही,समय के बढ़ते की मतदान की गति भी बढ़ी। बहुत से मतदाता सीओपी न होने व न लाने से मतदान देने से हुए वंचित।  कुल 4438 मतदाता ने अपने मत का किया प्रयोग,इस प्रकार 70.95% प्रतिशत मत पड़े। मतदान के लिए 16 टेबल व 110 बूथों लगाए गए थे। वोटर को दीवानी न्यायालय परिसर से होकर सेंट्रल बार के सभागार मेे बने बूथ मेे वोट डालकर कलेक्ट्री की तरफ बाहर निकलेंगे की व्यवस्था की गई थी। वोटो की गिनती 18 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होकर परिणाम आने तक जारी रहेगी । एल्डर कमेटी के चेयरमैन राधेलाल श्रीवा...

✍️ बनारस बार चुनाव की तैयारी पूर्ण,13 को होगा मतदान

Image
अंकुर पटेल वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2023 की चुनाव तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। बता दें कि 13 दिसंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक मतदान होनी है। कुल 20 पदों पर 44 प्रत्याशियों के लिए कुल 4901 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं को मतदान देने के समय सीओपी कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है।

✍️ पास्को एक्ट में आरोपी दोषमुक्त

Image
                                Ankur patel वाराणसी : अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश शैलेन्द्र सिंह की अदालत ने पास्को एक्ट के मामले में आरोपी मुन्ना राय पुत्र मोहर राय निवासी विजयनगर,गाजियाबाद को साक्ष्य के आभाव में संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया। 👉""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अरूण कुमार सिंह व अभिषेक राय ने पक्ष रखा"" 👉अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा सुभाष चन्द्र द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई की प्रार्थी की लड़की पीड़िता उम्र 14 वर्ष जो की कक्षा 8 की छात्रा थी।पढ़ाई के समय लड़की अक्सर खेल कूद में भाग लेने गाजीपुर, सिगरा व चौबेपुर आदि स्थानों पर अकेले घर से जाती थी और वापस चली आती थी। दिनांक 19/07/2019 को मेरी लड़की घर से दिल्ली जाने के लिए बोलकर गई और मेरे नम्बर पर फोन करके हाल चाल लेती थी। करीब 17 दिन तक दिनांक 04/08/2019 को घर वालो से बात किया।उसके बाद उसका मोबाइल नम्बर आफ हो गया। मैने काफी प्रयास किया,परंतु  लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया। दिनांक 04/08/...

✍️ महिला द्वारा आत्महत्या के मामले में अतुल राय को मिली जमानत

Image
अंकुर पटेल ""अतुल राय के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ: पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मिलीं सशर्त जमानत"" 👉वाराणसी:बसपा सांसद अतुल राय के नैनी जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है। दुष्कर्म पीड़िता को आत्महत्या को उकसाने के मामले में आरोपी घोसी सांसद को विशेष न्यायाधीश एमपी /एमएलए कोर्ट ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। अब सिर्फ गैंगस्टर मामला उच्च न्यायालय में लंबित है, जिसकी सुनवाई के लिए कोर्ट ने 11 जनवरी की तिथि नियत की है।  👉दुष्कर्म पीड़िता को आत्महत्या को उकसाने के मामले में लंका थाने में दर्ज मामले में आरोपी घोसी सांसद अतुल रॉय को विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए सियाराम चौरसिया की कोर्ट ने एक-एक लाख के दो जमानत दार देने पर शशर्त जमानत दे दी। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर मामला उच्च न्यायालय में लंबित है।  👉 सांसद के अधिवक्ता अनुज यादव, दिलीप श्रीवास्तव, विकास यादव व विकास सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी/ एमएलए कोर्ट ने शशर्त जमानत मंजूर कर ली। कोर्ट ने कहा कि आरोपी साक...

✍️ महिला हत्या के मामले में आरोपी हुआ दोष मुक्त

Image
अंकुर पटेल वाराणसी:अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश देव कांत शुक्ला की अदालत ने हत्या के आरोपित अंतर्गत धारा 302 व 326 आईपीसी में अभियुक्त आनंद कुमार पुत्र महेंद्र निवासी करमपुर पोस्ट बसनी थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी को संदेह का लाभ प्रदान करते हुए उक्त धारा में दोषमुक्त कर दिया। 👉बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता उदय नारायण सिंह, श्रीकांत प्रजापति व संजय कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा। 👉अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय खरपद्दू ग्राम काशीपुर पोस्ट उदार जनपद वाराणसी द्वारा संबंधित थाने पर दिनांक 2 जून 2019 को तहरीर दी गई कि उसकी बेटी सुशीला जिसकी उम्र 25 वर्ष है, उससे आनंद कुमार पुत्र महेंद्र पटेल ग्राम बड़ा गांव पोस्ट बसनी जिला वाराणसी से कुछ दिनों से मिलना जुलना हो गया था। आनंद पुत्र महेंद्र से विगत शुक्रवार को दोपहर बाद किसी बात पर अनबन हो गई। उस समय ही आनंद ने सुशीला को आग के हवाले कर, वहां से भाग गया। इस समय बेटी सुशीला का उपचार कबीर चौरा हॉस्पिटल में हो रहा है। वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर संबंधित थाने पर आनंद कुमार के ऊपर मुकदमा पंजीकृत हुआ।  👉अभिय...

✍️ नवनियुक्त सचिव ने किया सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण

Image
अंकुर पटेल वाराणसी: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश के निर्देशानुसार सेन्ट्रल जेल वाराणसी का निरीक्षण प्रमोद कुमार गिरि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। इस  दौरान डिप्टी जेलर अमित वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कुल 1817 बंदी निरूद्ध  पाए गए। कारागार चिकित्सालय के निरीक्षण में पाया गया कि इस चिकित्सालय में 14 बंदी मरीजों का ईलाज किया जा रहा है, जिसमे कोइ बंदी टी0बी0 से ग्रसित नहीं हैं,बंदी मरीजों से पृथक-पृथक वार्ता की गई व सभी के स्वास्थ व ईलाज के बारे में चिकित्सक से जानकारी ली गई। चिकित्सालय में बंदी मरीजों के मनोरंजन हेतु टी.वी. व स्वच्छ पानी हेतु एक आर.ओ. लगा पाया गया। जेल अस्पताल में भर्ती बंदी मरीजों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु जेल चिकित्सक व जेल प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। वर्तमान में जेल में निरूद्ध बंदियों को एल०ई०डी० बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जेल में पोशाक बनाने का कार्य भी बंदियों द्वारा किया जा रहा हैl ...

✍️ किक बॉक्सिंग में अनीश को मिला सिल्वर मेडल

Image
अंकुर पटेल वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी स्तर की खेल प्रतियोगिता की श्रृंखला में  वुशु  खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल और किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल विजेता अनीश कुमार यादव को  डॉ विभूति नारायण सिंह गंगापुर परिसर में सम्मानित किया गया।  इस प्रतिस्पर्धा में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों के मेधावी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। परिसर प्रभारी डॉ नंदू सिंह के द्वारा अनीश को विशेष रूप से शुभकामना प्रदान किया। परिसर प्रभारी डॉ. नंदू ने बताया कि अनीश कुमार यादव एम कॉम द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर में गंगापुर परिसर के होनहार छात्र हैं और वूशु किक बॉक्सिंग और ताइक्वांडो आदि खेल में इनकी गहरी रूचि रही है विश्वविद्यालय स्तर के प्रतियोगिता के प्रतिभागी के रूप में इन्होंने गंगापुर परिसर का प्रतिनिधित्व किया है।  वुशु प्रतियोगिता का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भदोही में दिनाँक 19 नवम्बर को संपन्न हुआ जबकि किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर वाराणसी में द...

✍️ बनारस बार एसोसिएशन में 13 को मतदान व 14 को मतगणना

Image
अंकुर पटेल वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव 2023 की वरिष्ठ समिति की आवश्यक बैठक मंगलवार को पदाधिकारियों एवं सदस्यगण के चुनाव के विषय में समिति के चेयरमैन क्षत्रवारी सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यगण सर्वश्री प्रमोद कुमार पाठक, संजय कुमार वर्मा,अवधेश कुशवाहा,धर्मेन्द्र नाथ शर्मा "गुड्डू तथा सहयोगी के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं अजय बरनवाल उपस्थित रहे। बैठक में दिनांक-13-12-2022 को मतदान एवं दिनांक-14-12-2022 को मतगणना के बाबत चर्चा हुई। दिनांक-13-12-2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 4 बजे तक दी बनारस बार एसोसिएशन के भवन में मतदान होगा। मतगणना दिनांक 14-12-2022 को पूवान्ह 8 बजे से परिणाम आने तक जारी रहेगी। चुनाव को सुचारू रूप से सम्पादित कराने हेतु कुल 70 सहायक चुनाव अधिकारी नामित किये गये। चुनाव की देखरेख करने हेतु पर्यवेक्षक के रूप में दीना नाथ सिंह, सौरभ श्रीवास्तव , राधेश्याम चौबे को नामित किया गया। चुनाव के मतदान के लिये कुल 60 बूथ बनाये गये है। मतदान के दिन उत्तर प्रदेश बार कौसिल के द्वारा जारी सी०ओ०पी० ...

✍️ संयुक्त बार ने मनाई प्रथम राष्ट्रपति जी की जयंती

Image
वाराणसी:दी सेंट्रल बार एसोसिएशन एवं बनारस बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को अधिवक्ता दिवस समारोह एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती समारोह दिवस मनाया गया। जिसमें एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी "भारतीय संविधान के निर्माण में वकीलों की भूमिका क्या रही है" विषय पर चर्चा हुई। उक्त अवसर पर एसटी एससी कोर्ट के न्यायधीश संजीव कुमार सिन्हा एव सीजेम न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा, पूर्व चेयरमैन यूपी बार हरिशंकर सिंह, एमएलसी आशुतोष सिन्हा व दोनो बार के अध्यक्ष मोहन यादव, धीरेन्द्र नाथ शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीबीए महामंत्री अश्वनी राय ने किया। कार्यक्रम के दौरान युवा अधिवक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता एव विधिक पत्रकारो को माल्यार्पण व अंगवस्त्रम कर मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया।

✍️ CBA: जानिए कुल 20 पदों के लिए किन लोगो ने किस किस पद पर किया नामांकन

Image
वाराणसी:दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव 2023 के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को सकुशल संपन्न हो गई। चुनाव समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कुल 20 पदों पर 67 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि कुल 90 नामांकन फॉर्म खरीदे गए। 👇20 पदों पर जिन्होंने ने किया नामांकन  👉अध्यक्ष पद पर प्रभु नारायण पांडेय रमेश कुमार राय  प्रभात सिंह मुरलीधर सिंह  प्रभा शंकर मिश्रा 👉वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रभु यादव गिरिजेश कुमार सिंह  गंगेश्वर मिश्रा संजय कुमार श्रीवास्तव शाहनवाज खान विमला यादव  राजेंद्र प्रसाद पाठक 👉कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर  अंजनी कुमार श्रीवास्तव  मीना देवी  विवेक कुमार शुक्ला चंदन त्रिपाठी  विधु प्रकाश पांडे  वीरेंद्र नाथ तिवारी  सुनील कुमार सिंह पंकज  सूर्यभान तिवारी  योगेश कुमार उपाध्याय  अमित कुमार सिंह  देवेंद्र सिंह देव  जितेंद्र यादव 👉महामंत्री पद पर  जवाहर लाल गुप्ता  प्रतिमा पांडे  प्रमोद कुमार सिंह  नृपेंद्र प्रताप सिंह नन्हे  माधव प्रसाद पांडे  चे...

✍️ CBA: वरिष्ठ समिती के सदस्यों पर अधिवक्ता ने उठाया सवाल,दिया पत्रक

Image
  वाराणसी: CBA चुनाव 2023 के वरिष्ठ समिति की संख्या पांच से सात होने पर ओमशंकर श्रीवास्तव ने उठाया सवाल, उन्होंने इस बाबत चेयरमैन वरिष्ठ समिति को लिखा पत्र एवं प्रतिलिपि CBA के अध्यक्ष मोहन यादव और महामंत्री अश्वनी राय को भी दिया। ओमशंकर श्रीवास्तव ने पत्रक में लिखा की दी सेन्ट्रल बार एसोशिएसन बनारस द्वारा घोषित सूचनापट्ट की सूचना सम्मानित समाचार पत्रों के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी व एसोशिएसन के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण को संस्था के बाइलाज के अनुरूप निर्गत सूचना से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि वरिष्ठ समिति का गठन आप चेयरमैन महोदय के नेतृत्व में चार नामित सदस्यों के साथ पांच सदस्यीय एसोशिएसन द्वारा गठित किया गया है । परन्तु चुनावी प्रक्रिया के तहत तमाम सूचनाए व सम्मानित समाचार पत्रों के दिए गए प्रेस नोट में सात सदस्यीय वरिष्ठ समिति का नाम प्रकाशित हो रहा है जिससे आम सम्मानित अधिवक्तागण के मध्य उहापोह की स्थिति है कि क्या वरिष्ठ समिति में सदस्यों की संख्या बार एसोशिएसन द्वारा बढ़ाई गयी है अथवा बाइलाज में वरिष्ट समिति के सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी कराए जाने का विधिक अ...

✍️ BBA: बैनर पोस्टर को लेकर जारी हुआ फरमान

Image
Varanasi:शुक्रवार को BBA चुनाव समिति की बैठक में समिति के सदस्यगण द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रत्याशी द्वारा लगाये गये बैंनर, पोस्टर, कटआउट आदि 03-12-2022 को समय 4:00 बजे शाम तक अवश्य हटा लेवे अन्यथा जिस प्रत्याशी का बैनर, पोस्टर आदि लगा हुआ पाया जायेगा उसका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।

✍️ BBA: जानिए कुल 20 पदों के लिए किन लोगो ने किस किस पद पर किया नामांकन

Image
वाराणसी:दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव 2023 के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को सकुशल संपन्न हो गई। चुनाव समिति के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि कुल 20 पदों पर 45 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि कुल 73 नामांकन फॉर्म खरीदे गए। 👇20 पदों पर जिन्होंने ने किया नामांकन  👉अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार दुबे, अरविन्द कुमार राय, अवधेश कुमार सिंह, नित्यानंद राय, राजेश चौबे, राम प्रवेश सिंह, सजन लाल गुप्त, सतीश कुमार तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिन्हा 👉वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश 👉उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर (गोपाल उपाध्याय), जितेन्द्र प्रसाद, राघवेन्द्र नारायण दुबे, संतोष कुमार चौधरी, स्वतन्त्र कुमार जायसवाल, विजय विकास श्रीवास्तव 👉महामंत्री पद पर अभिषेक कुमार राय, ज्ञानेन्द्र नाथ शर्मा, कमलेश सिंह यादव (कन्हैया), महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार राय, राजीव कुमार गोस्वामी, शशांक कुमार श्रीवास्तव, सुधांशु मिश्रा 👉कोषाध्यक्ष पद पर प्रेम शंकर चौहान, राजेश प्रजापति, विनय कुमार जायसवाल 👉आय व्यय पद पर कोई नामांकन पत्र दाखि...