Posts

Showing posts from April, 2022

✍️एसडीएम राजातालाब के भ्रष्टाचार के खिलाफ महिला अधिवक्ता धरने पर,एक कि हालत खराब

Image
  वाराणसी : राजातालाब उपजिलाधिकारी वाराणसी उदयभान सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ महिला अधिवक्ता डीएम पोर्टेको पर धरने पर बैठ गई। महिला अधिवक्ता सुबह 12:30 से ही रात्रि तक बैठी रही। शाम 4:45 पर एसीएम चतुर्थ अंशिका दीक्षीत आई और प्रकरण की जानकारी और पत्रक लेकर एक घंटे में उच्चाधिकारी को अवगत कर बताने का अस्वासन दिया,पर रात्रि 8:30 तक कोई अधिकारी सूद तक नही ली। वही महिला अधिवक्ता को पता चलने पर की सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आए है तो दो महिला उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंची जहां पर काला कोट देखकर रोक दिया गया और अन्य पोशाक धारी को जाने आने में कोई रोक टोक नही किया गया।   👉इस दौरान वर्दी की रोब दिखाने में कचहरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्र बत्तमीजी करने में पीछे नही रहे,जहाँ पर उनके उच्च, बराबर रैंक और सिपाही भी थे जो अपने सरल स्वभाव में थे। बता दे कि विनोद कुमार मिश्र अपने बड़बोलेपन के लिए काफी चर्चित रहे है,अभी हाल में ही एक वॉयरल खबर चली थी जिसमे बोर्ड परीक्षा देने जा रहे स्कूली बच्चो को इनके द्वारा गाली देकर भगाया गया था। सूत्रों से कचहरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मि...

✍️आक्रोशित महिला अधिवक्ताओं ने रोका एसडीएम की गाड़ी

Image
By: ANKUR PATEL वाराणसी :-राजातालाब तहसील के बाहर पीड़ित महिला अधिवक्ताओ ने एसडीएम उदय भान सिंह की गाड़ी को जबरन रोक लिया और जम कर हंगामा किया। महिला अधिवक्ता अपने जमीन की निजी मुकदमे में एसडीएम से पैरवी कर रही है। पीड़ित अधिवक्ताओ का आरोप है कि एसडीएम विपक्षी के प्रभाव में उनके मुकदमे को लगातार लटका रहे है। 👉 ग़ौरतलब है कि 25 दिन पहले ही इसी मुकदमे में राजातालाब तहसील के अंदर पीड़ित महिला व उसके छोटे भाई जो वह भी अधिवक्ता है के साथ विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमे महिला अधिवक्ता समेत तीन लोग घायल हो गए थे। जिसमे एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। मारपीट के खिलाफ तहसील में ही एक दिन महिलाओं ने धरना भी दिया था। धरने में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चैयरमेन व वर्तमान सदस्य हरीशंकर सिंह भी शामिल थे।बार के पदाधिकारियो और अधिकारियों के तीन अस्वासन पर धरना तीन दिन के लिए स्थगित किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही होने के कारण महिला अधिवक्ताओ का आक्रोश एसडीएम के ऊपर फुट पड़ा। महिलाओ की मांग है कि उनके मामले में तत्काल सुनवाई की जाय। 👉अधिवक्ताओ के दबाव में एसडीएम ने तत्काल फाइल को ...

✍️राजकुमार अग्रवाल लायंस क्लब वाराणसी कैण्ट के अध्यक्ष निर्वाचित

Image
By: pradeep upadhyay वाराणसी - लायंस क्लब वाराणसी कैण्ट की कार्यकारणी की बैठक मे आज अध्यक्ष -राजकुमार कुमार अग्रवाल  ,उपाध्यक्ष - डा सचिन लाल एव श्रीमती किरन गोरे ,सचिव- दिवाकर मिश्रा,संयुक्त सचिव- सुषमा भारती,कोषाध्यक्ष-ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, संयुक्त कोषाध्यक्ष-श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी - मयंक श्रीवास्तव, डिजिटल मार्केटिंग हेड-क्षितिज कुमार , एल सी आई एम कोवाडिनेटर अजीत कश्यप, आदि पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए है।  क्लब की बैठक मे ला प्रदीप उपाध्याय, मीनाछी ,संजय गोरे,आलोक अन्यार्थी आदि लोग उपस्थित रहे। नमस्ते भारत समाचार संकलन के लिए सम्पर्क करें:-  9451268245

✍️बार एसोसिएशन वाराणसी ने संविधान संशोधन के लिए गुप्त मतदान की तिथि व समय घोषित की

Image
by:Ankur patel वाराणसी :- दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पद को लेकर गुप्त मतदान की तिथि व समय घोषित कर दी। गुप्त मतदान सीक्रेट बैलट के द्वारा कराया जाएगा। मतदान 5 सदस्यों की बनी टीम की निगरानी में होगी। वरिष्ठ समिति द्वारा संविधान संशोधन के लिये गठित 5 सदस्यीय समिति की बैठक अध्यक्ष कक्ष में वरिष्ठ समिति के चैयरमेन क्षत्रधारी सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। वरिष्ठ समिति के 5 सदस्यों में क्षत्रधारी सिंह, रामानंद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक,अवधेश कुशवाहा, धीरेन्द्र नाथ शर्मा एवं अतिरिक्त 6 सदस्यी समिति में अशोक सिंह प्रिंस, अजय श्रीवास्तव,रुद्र पाठक,ऋषि देव मिश्रा, अशोक राय,सभाजीत सिंह रहेंगे कुल 11 सदस्यों के देखरेख में चुनाव सम्पन्न होगा।।  👉बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक-28-04-2022 को दिन में 11 बजे से 3 बजे तक गुप्त मतदान की कार्यवाही सम्पादित होगी । मतदान समाप्त होने के पश्चात उसी दिन मतगणना वरिष्ठ समिति व विशेष समिती द्वारा कराई जाएगी। इस सन्दर्भ में महामंत्री रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया गया कि वह समस्त अग्रि...

✍️ उच्चस्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त को सौंपा पत्रक

Image
  ""वाराणसी में आयें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर उन्हे भी संबधित प्रकरण का ज्ञापन सौपा"" By Ankur patel वाराणसी :-शनिवार को वाराणसी कचहरी के संयुक्त बार के पदाधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को वाराणसी जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रक सौपा गया। पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि गुलाब चन्द व पुलिस आयुक्त के प्रतिनिधि आरती सिंह को दिया गया। बता दे कि  बुधवार को वाराणसी कचहरी में अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी के ऊपर हमले को संज्ञान में लेते हुए वाराणसी के संयुक्त बार ने बैठक के दौरान घटना की घोर निंदा और आक्रोश जताते हुए शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया और पत्रक के माध्यम से मांग की अधिवक्ता अशोक तिवारी के विरुद्ध एफआईआर को तत्काल स्पंज कर हमलावर के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका लगाई जाय। न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा ब्यवस्था हेतु तत्काल ठोस कदम उठाया जाय। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू की जाय और अधिवक्ता के विरुद्ध एफआईआर स्पंज की जाय। आज कचहरी परिसर में इस बात की जोरदार चर्चा रही कि आज संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा घोषित हड़...

✍️ युवा चुके तो पद में फेरबदल सम्भव, गुप्त मतदान की तिथि व समय घोषित

Image
 "" गुप्त मतदान से होगा पद का फैसला,तिथि घोषित"" By Ankur patel वाराणसी :- दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी ने पद को लेकर गुप्त मतदान की तिथि घोषित कर दी। गुप्त मतदान पाँच सदस्यों की बनी टीम की निगरानी में होगी। वरिष्ठ समिति द्वारा संविधान संशोधन के लिये गठित 6 सदस्यीय समिति की बैठक अध्यक्ष कक्ष में क्षत्रधारी सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ शर्मा, महामंत्री रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय, प्रमोद कुमार पाठक, अशोक कुमार राय, अजय कुमार श्रीवास्तव,अशोक कुमार सिंह प्रिन्स उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक-28-04-2022 को दिन में 11 बजे से 3 बजे तक गुप्त मतदान की कार्यवाही सम्पादित होगी, जिसकी विस्तृत सूचना बार के सूचना पट व पुस्तकालय के सूचना पट्ट पर व समाचार पत्रों के द्वारा दी जायेगी। इस सन्दर्भ में महामंत्री रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया गया कि वह समस्त अग्रिम कार्यवाही वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह के निर्देश पर सम्पादित करेगें गुप्त मतदान से सम्बन्धित मतदान व मतगणना की समस्त प्रक्रिया में वरिष्ठ ...

✍️ अधिवक्ता के ऊपर हमले की जाँच के लिए बार ने की सात सदस्यों की टीम गठित

Image
  वाराणसी :- अधिवक्ता के ऊपर हमले की जाँच के लिए सात सदस्यों की टीम गठित। 21 अप्रैल 2022 तक देनी है जाँच रिपोर्ट।

✍️ हमले के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय

Image
वाराणसी :- बुधवार को वाराणसी कचहरी में अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी के ऊपर हमले को संज्ञान में लेते हुए वाराणसी के संयुक्त बार ने बैठक के दौरान घटना की घोर निंदा और आक्रोश जताते हुए शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया और मांग की अधिवक्ता अशोक तिवारी के विरुद्ध एफआईआर को तत्काल स्पंज कर हमलावर के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका लगाई जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता के ऊपर हमला करने वाले आरोपी की वकालत/पैरवी किसी भी दशा में कोई अधिवक्ता नही करेगा। न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा ब्यवस्था हेतु तत्काल ठोस कदम उठाया जाय। कमेटी द्वारा अधिवक्ता पर हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई जिसमें जाँच के दौरान संयुक्त बार से दो पदाधिकारीओ को शामिल किए जाने की भी बात कही गयी।

✍️पेशी के दौरान वारण्टी ने किया अधिवक्ता पर हमला

Image
वाराणसी :- बुधवार को वाराणसी न्यायालय में मुकदमा नम्बर 207/2021 में पेशी के दौरान थाना भेलूपुर, वाराणसी के वारण्टी अभियुक्त अनिल सिंह ने अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी पर हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी को गंभीर चोटे आई। पास में खड़े अधिवक्तगण द्वारा बीच बचाव करने पर अभियुक्त अनिल सिंह ने उन पर प्रहार करने की कोशिश की इतने में कुछ अधिवक्ता ने अभियुक्त की धुनाई कर डाली। मौके पर मौजूद पुलिस ने अभियुक्त अनिल सिंह को कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया।  👉 बता दे कि अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी के तहरीर पर कैण्ट थाने में अभियुक्त अनिल सिंह के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका हैं।

✍️दीवानी वाहन स्टैंड का हल जल्द,अगले सप्ताह खुलने की बनी सहमति

Image
वाराणसी :- सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता आहूत कर कहा गया कि दीवानी परिसर के वाहन स्टैंड के लिए जिला जज महोदय से वार्ता के बाद उसे शुक्रवार से खोले जाने की बात की गई थी लेकिन कुछ कारणों से वाहन स्टैंड नहीं खुल पाया। कुछ दिक्कतों को दूर कर अगले सप्ताह से वाहन स्टैंड आम जनमानस व अधिवक्ताओं के लिए खुलने पर जिला जज महोदय से सहमति बन गई है यह जानकारी सेंट्रल बार महामंत्री अश्वनी कुमार राय द्वारा देते हुए कहा गया कि अधिवक्ता भाइयों की जो भी समस्या बार एसोसिएशन के सामने आ रही है उन सभी समस्याओं के समाधान के लिए बार एसोसिएशन संयुक्त रूप से प्रयास कर रहा है। समस्याओं के समाधान के लिए जिला जज वाराणसी के साथ ही अन्य अधिकारियों से भी लगातार वार्ता कर उनका समाधान कराया जा रहा है। बनारस बार अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि जिला जज महोदय ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक आहूत कर बार एसोसिएशन द्वारा बताई गई समस्या के निराकरण के संदर्भ में आवश्यक ठोस तथा प्रभावी निर्णय लेने एवं समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित करने का आश्वासन भी हम लोगों को दिया है।

✍️CM के निर्देश पर नपे TI और SI

Image
👉""पत्रकारों को ‘नंगा’ कर लगाई थी क्लास"" Sidhi (MP):-  सिटी कोतवाली थाना में मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार और थाने में अर्धनग्न अवस्था में खड़ा करने का मामला तूल पकड़ रहा है. देशभर में इसे लेकर चर्चा हो रही है. मामले में सीएम शिवराज सिंह ने संज्ञान में लेकर एसपी से बात की. मामला तूल पकड़ने के बाद थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है. 👉सीएम की नाराजगी और फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब सीधी पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच करवा रहे हैं और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 👉एसपी ने कहा  पूरे मामले को लेकर सीधी पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आईटी एक्ट के तहत पकड़े गए एक आरोपी के समर्थन में कुछ लोग थाने के बाहर माहौल बनाए हुए थे. पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. महौल बिगाड़ने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर उन्हें लॉकअप के अंदर बंद कर दिया गया था. अगली सुबह उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत हो गई थी. 👉जानिए क्या...

✍️ कचहरी परिसर बना दोपहिया और चारपहियों का अवैध स्टैंड

Image
वाराणसी :- कचहरी परिसर के इर्द-गिर्द बाहरी स्टैंड समाप्त होते ही अधिकारियों,वादकारियों और अधिवक्ताओं की गाड़ियों का जमावड़ा कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में लगने लगी। अगर बात की जाए सुरक्षा की तो किसी अप्रिय घटना होने पर ही प्रशासन जागती है। परिसर में दोपहिया और चार पहियों के बिना जांच किए आवागमन से सुरक्षा की दृष्टि से घातक है। कुछ अधिवक्ताओं का कहना है कि बाहरी स्टैंड के समाप्त होने पर वादकारियों और अधिवक्ताओं को अपने वाहन को खड़े करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से ऐसे भी अधिवक्ता है जो अंडर ग्राउंड पार्किंग स्टैंड का किराया वहन नहीं कर सकते। उनके लिए सरकार व प्रशासन ने क्या सोच रखा है। अधिवक्ताओं की उपेक्षा तो हमेशा से ही होती रही है, उनके लिए सरकार कब सोचेगी या तो अंडरग्राउंड पार्किंग अधिवक्ताओं को फ्री हो या एक अलग फ्री पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।