✍️ न्यायालय के बाबूओं ने की हड़ताल, आउटसाइडर के समर्थन में
अंकुर पटेल वाराणसी : आउटसाइडर यानी बाहरी व्यक्ति के समर्थन में कार्यरत अदालत के बाबूओं ने कचहरी परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर ऑफिस में ताला बंद कर जुलूस निकाला व नारेबाजी की। इस कार्य से अदालती कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गई। बता दें कि दो दिन पूर्व आउटसाइडर और अधिवक्ता के बीच विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट की घटना हुई थी और दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई थी जिस पर थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी बात को लेकर सोमवार को कचहरी खुलते ही आउटसाइडरो के समर्थन में जिला कचहरी के बाबू कचहरी परिसर में उतर आए और जिला न्यायालय के ऑफिसों की ताला बंद करके परिसर में चक्रण करने लगे। जिससे अदालतों के लंबित मामलों में तारीखे पड़ गई। इस घटना को लेकर वकीलों में भी आक्रोश था और प्रभारी जिला जज से मिलकर बाबुओं की शिकायत की, प्रभारी जिला जज ने कहा जिला जज के आने पर उनके समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा,जो निर्णय जिला जज द्वारा लिया जाएगा वह सर्वमान्य होगा। ...